logo-image
Live

Assembly ByPolls Voting : देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

Assembly ByPolls Voting: देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर आज यानी गुरुवार को विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. ऐसे में पोलिंग बूथों पर पुलिस व प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं

Updated on: 03 Nov 2022, 07:36 AM

New Delhi:

Assembly ByPolls Voting: देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर आज यानी गुरुवार को विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. ऐसे में पोलिंग बूथों पर पुलिस व प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि जिन सात राज्यों की विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उनमें बिहार में मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र में अंधेरी (पूर्व), हरियाणा में आदमपुर, तेलंगाना में मुनुगोडे, यूपी में गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा में धामनगर शामिल हैं.

calenderIcon 10:25 (IST)
shareIcon

बिहार के मोकामा में मतदान के दौरान एक कर्मचारी की  हार्ट अटैक के कारण  मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार मोकाम में संख्या 46 पर कार्यरत संजय कुमार की मौत हो गई है.

calenderIcon 09:13 (IST)
shareIcon

हर बूथ पर मानक के अनुसार सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। आज हमने कोशिश की है कि जिनको विधानसभा में वोट देने आना हैं, वो हीं आए अन्यथा अन्य कार्य के लिए प्रवेश पर रोक रहेगी। 72 बूथ संवेदनशील हैं जहां पर अतिरिक्त बल तैनात है: संजीव सुमन, SP, लखीमपुर खीरी


calenderIcon 07:44 (IST)
shareIcon

हरियाणा: बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर में मतदान किया।