logo-image

By Election Live: मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे सचिन पायलट

बता दें कि देश के 11 राज्यों में मणिपुर को छोड़कर 56 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 3 नवंबर को होना है. मतगणना 10 नवंबर को होगी.

Updated on: 24 Oct 2020, 08:01 AM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश और उत्तरप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इन राज्यों में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. बता दें कि देश के 11 राज्यों में मणिपुर को छोड़कर 56 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 3 नवंबर को होना है. मतगणना 10 नवंबर को होगी. जिन सीटों पर उपचुनाव होना हैं, उनमें मध्यप्रदेश की 28 सीटें, गुजरात की 8, उत्तर प्रदेश की 7 सीटें शामिल हैं. इसके अलावा झारखंड, कर्नाटक, मणिपुर, नगालैंड, ओडिशा में दो-दो सीटें और छत्तीसगढ़, हरियाणा और तेलंगाना में एक-एक सीट पर उपचुनाव होना है.

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने जाएंगे. पायलट 27 व 28 अक्तूबर को दो दिन के अपने चुनावी अभियान के दौरान नरवर-शिवपुरी, शैतानबाड़ा, जोरा, सुमावली, नूराबाद, मानबसाई, गोर्मी व गोहद में सभा करेंगे। उनका 28 अक्तूबर को ग्वालियर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने का कार्यक्रम है.

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

ग्वालियर-चंबल के चुनावी रण में रानी लक्ष्मीबाई की एंट्री हो गई है. रानी लक्ष्मीबाई का अंग्रेजों के खिलाफ स्वाधीनता संग्राम कांग्रेस अब चुनावी रण में उतारने की तैयारी में है. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर लिखी गई एक किताब के जरिए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर राजनीतिक हमला किया जाएगा. इस किताब का विमोचन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  किया है.

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान आज मुरैना और ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे. दिमनी, अंबाह और कोटेश्वर में जनसभा करेंगे. बीजेपी उम्मीदवारों को जिताने की जनता से अपील करेंगे.

calenderIcon 11:01 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश की मंत्री इमरती देवी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने कांग्रेस के लिए कहा था ऐसी पार्टी भाड़ में जाए.

calenderIcon 08:15 (IST)
shareIcon

निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों को लेकर चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दलों की रैलियों के आयोजन में विभिन्न शर्तें लगाए जाने के हाईकोर्ट के एक आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

calenderIcon 08:14 (IST)
shareIcon

मणिपुर के चुराचंदपुर जिले में सिंघट विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार गिनसुआनहाउ निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.