logo-image

PM Modi in Assam Highlights: नॉर्थ ईस्‍ट में उग्रवाद समाप्‍ति की ओर: पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी (Pm Narendra Modi) आज बोडो समझौते को लेकर कोकराझार में होने वाले समारोह में शिरकत करने असम पहुंच चुके हैं.

Updated on: 07 Feb 2020, 01:48 PM

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री मोदी आज बोडो समझौते को लेकर कोकराझार में होने वाले समारोह में शिरकत की. इस मौके पर मोदी बोडो समझौते के बारे में लोगों को संबोधित किया. समझौते पर 27 जनवरी, 2020 को नई दिल्‍ली में हस्‍ताक्षर किए गए थे. कोकराझार में प्रधानमंत्री के स्वागत की बड़ी तैयारियां की गई हैं. बोडो शांति समझौते के स्वागत में असम के लोगों ने कोकराझार जिले में लाखों दिए जलाकर अपनी खुशी का इजहार किया.

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

मैं आज असम के साथियों को आश्वस्त करने आया हूं कि असम विरोधी, देश विरोधी हर मानसिकता और इसके समर्थकों को देश न बर्दाश्त करेगा और न माफ करेगा: पीएम मोदी



calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

सभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि अब देश चुनौतियों का सामना कर रहा है, पीछे नहीं हट रहा है.  जब राष्ट्रहित सर्वोपरि हो तो परिस्थितियों को ऐसे ही नहीं छोड़ा जा सकता है, नॉर्थईस्ट का विषय संवेदनशील था. हमने पूर्वोत्तर के लोगों में विश्वास पैदा किया, पहले हर साल नॉर्थईस्ट में उग्रवाद की वजह से 1000 लोग अपनी जान गंवाते थे. पहले देश के लोग नॉर्थईस्ट आने से डरते थे, लेकिन अब ये टूरिस्ट स्पॉट बन गया है. अब दिल्ली आपके दरवाजे पर आ गई है.



calenderIcon 14:23 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि जिसने अनेक जन्म तक पुण्य किया है वही व्यक्ति इस देश, भारत में पैदा होता है. 

calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

सभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि अब देश चुनौतियों का सामना कर रहा है, पीछे नहीं हट रहा है.  जब राष्ट्रहित सर्वोपरि हो तो परिस्थितियों को ऐसे ही नहीं छोड़ा जा सकता है, नॉर्थईस्ट का विषय संवेदनशील था. हमने पूर्वोत्तर के लोगों में विश्वास पैदा किया, पहले हर साल नॉर्थईस्ट में उग्रवाद की वजह से 1000 लोग अपनी जान गंवाते थे. पहले देश के लोग नॉर्थईस्ट आने से डरते थे, लेकिन अब ये टूरिस्ट स्पॉट बन गया है. अब दिल्ली आपके दरवाजे पर आ गई है.

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

Pm Modi ने कहा कि जो लोग बम बंदूक और पिस्तौल में विश्वास करने वाले लोगों को अब विकास के मुख्य धारा में आने का मौका मिलेगा.



calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा - सबके साथ ही सबका हित है. उन्होंने कहा कि शांति के लिए आपने बड़ी संख्या में बंदूकों और गोला बारूद के साथ सरेंडर कर विकास और शांति का रास्ता चुना है. 

calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा - सबके साथ ही सबका हित है. उन्होंने कहा कि शांति के लिए आपने बड़ी संख्या में बंदूकों और गोला बारूद के साथ सरेंडर कर विकास और शांति का रास्ता चुना है. 

calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

PM Modi ने कहा कि जब लोगों तक विकास पहुंचता है तो सभी लोग एक साथ काम करने को तैयार हो जाते हैं जिसके बाद कोई भी बड़ा काम बड़ा नहीं होता है.

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

पीेएम मोदी ने कहा कि हमने गैस ग्रिड परियोजना के लिए 9000 करोड़़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. पुराने पड़े सारे प्रोजेक्ट्स को पूरा किया जा रहा है जबकि नये प्रोजेक्ट भी नार्थ इस्ट में लाए जा रहे हैं. 

calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि अब वॉटर वे पर काम हो रहा है. अब यहां स्टील और एजुकेशन पर भी हमारा काम चल रहा है. नए रेलवे स्टेशन, नए हॉस्पिटल वगैरह बन रहा है. पीएम ने कहा कि जितना काम अब नार्थ इस्ट में हो रहा है उतना कहीं भी नहीं हो रहा है. 

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि तेरहवें वित्त आयोग को मिलाकर 90 हजार करोड़ रुपये से कम मिलते थे लेकिन अब नार्थ इस्ट को 3 लाख करोड़ रुपया मिलने लगा है. हमारी सरकार ने कई नेशनल हाइवे स्वीकृत किए गए हैं, पूर्वोत्तर में नए एयरपोर्ट का निर्माण और पुराने का नवनिर्माण चल रहा है. 



calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार का अब कोई न कोई मंत्री हर वक्त नार्थ इस्ट में जरूर आता रहेगा ताकि यहां रुक कर यहां के लोगों की समस्या को सुलझाए. 


 

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि अब पूरे नार्थ इस्ट में विकास की बयार बहने लगी है. जिस नार्थ इस्ट में हिंसा की वजह से लोग शर्णार्थी बने हुए थें  वहां आज हमारे प्रयासों के बाद लोग शांति से बसने लगे हैं, यहां अब टूरिज्म बढ़ने लगा है. पहले नार्थ इस्ट में कोई नहीं आना चाहता था लेकिन आज लोग इस जगह को विकास का इंजन बना लिया है.

calenderIcon 14:10 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने नार्थ इस्ट को अपना नहीं माना इसीलिए यहां के लोगों ने हिंसा का रास्ता अपनाया. नार्थ इस्ट में अब हमारी सरकारों के प्रयासों से शांति है. 

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि पहले की सरकारे सब जानती थीं, सब समझती थीं लेकिन कोई नार्थ इस्ट के बारे में नहीं सोचना चाहता था.

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि देश अब इतिहास को लेकर परेशान नहीं रहेगा जबकि आगे के लिए देश पहले से तैयार रहेगा. पीएम ने कहा कि नार्थ इस्ट को तो पिछली सरकार ने पूरी तरह से नजरंदाज किया. लेेकिन हमारी सरकार सभी के विकास के लिए काम किया है. 


 

calenderIcon 14:05 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि आज जब कोडो क्षेत्र में नई उम्मीदों, नए सपनों का उदय हुआ है. पीएम ने कहा कि अब कोडो भाषा के साथ क्षेत्र में विकास के नये मॉडल के साथ विकास होगा. अब केंद्र सरकार, असम सरकार और क्षेत्रीय लोग मिलकर-एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना पर काम करेगा.


 

calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

1500 करोड़ जल बोर्ड से कोकडाझाड के साथ आस पास के जिलों को भी लाभ होगा. पीएम मोदी ने कहा कि अब सरकार असम के धारा 6 के अकार्ड को भी जल्द से जल्द लागू किया जाएगा ताकि सरकार और जल्द विकास कर सके. 


 

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि इस समझौते में सभी की जीत हुई है. मानवता और शांति की जीत इस समझौेते के होने से हुई है. 


 

calenderIcon 14:00 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने असम की जनता से कहा कि मैं आपके आशा, अरमान और आपके बच्चों के भविष्य के लिए जो भी हो सकेगा वो मैं करूंगा. पीएम मोदी ने कहा कि आप बंदूक और हिंसा का रास्ता छोड़कर आप शांति के रास्ते पर आए हैं और मेरी ये जिम्मेदारी है कि आपके पैरों में कोई भी कांटा ना चुभे. 

calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि 1993  में जो समझौता हुआ फिर 2003 में जो समझौता हुआ वो पूरा नहीं हो पाया लेकिन आज हमारी सरकार ने इस समझौते को अंतिम रुप दिया है. अब विकास ही हमारी पहली और आखिरी प्राथमिकता है. 


 

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी न कोकराझार में कहा कि हर पक्ष ने मिलकर स्थाई शांति के लिए, विकास के लिए इस अविश्वास और हिंसा के मार्ग को छोड़कर इतिहास रचा है. 


 

calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि आतंक के सफाये के साथ ही पूरे क्षेत्र में समाज के विकास का मार्ग सशक्त हुआ है. 



calenderIcon 13:55 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि असम की भाषा और साहित्य को समृद्ध करने लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.

calenderIcon 13:54 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि मैं दिल की गहराई से शांति और विकास का नया अध्याय जुड़ा है. 


पीएम ने कहा कि गांधी जी के 150वें जयंति के वर्ष में इसकी महत्ता और भी बढ़ जाती है क्योंकि महात्मा गांधी कहते थे कि अहिंसा के मार्ग पर चलकर जो भी प्राप्त होता है वो सभी को स्वीकार्य होता है. 


 

calenderIcon 13:52 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि जिन माताओं के बेटे बंदूक लेकर घूमता था आज वो बच्चा अपनी मां के गोद में सिर रखकर सो रहा है. 

calenderIcon 13:51 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र में आपके सहयोग से ही परमानेंट पीस का रास्ता निकाला जा चुका है. उन्होंने कहा कि नार्थ इस्ट में एक नया सवेरा हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि आज संकल्प लीजिए कि विश्वास से हमें विकास का रास्ता चुनना है, हमें अंधकार में नहीं जीना है और ना ही एक भी कतरा खून इस क्षेत्र में नहीं गिरेगा. 

calenderIcon 13:49 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कोकराझार में कहा कि जिन लोगों ने देश के लिए योगदान दिया है, उन्हें याद करने का है. पीएम ने कहा कि सभी युवाओं और असम सरकार की प्रतिबद्धता के लिए न सिर्फ मेरी तरफ से अभिनन्दन के अधिकारी हैं बल्कि पूरे  हिंदुस्तान के अभिनन्दन के लिए अधिकारी हैं. 

calenderIcon 13:47 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि इस कोकराझार में तो कल दीवाली का त्योहार मनाया गया और सारा हिंदुस्तान आप की ही चर्चा कर रहा था. 

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि इतनी बड़ी तादात में आप मुझे आशीर्वाद देने आए हैं तो मेरा विश्वास और बढ़ गया है. पीएम मोदी ने कहा कि लोग मुझे डंडा मारने की बात करते हैें लेकिन जिस मोदी के ऊपर इतने लोगों का आशीर्वाद हो उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. 



calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि असम के लोगों के चेहरे पर आज काफी दिनों बाद खुशी देखी हैे. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद की ये सबसे बड़ी पॉलिटिकल रैली असम में ही हुई है. 

calenderIcon 13:42 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने असम वासियों का सम्मान लोकल लैंग्वेज में बोलकर किया.

calenderIcon 13:25 (IST)
shareIcon

LIVE: कोकराझार पहुंचे पीएम मोदी, कुछ ही देर में संबोधन होगा शुरू

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए लोग पारंपरिक ड्रेस में पलकें बिछाए नजर आए. 



calenderIcon 13:09 (IST)
shareIcon

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act-CAA) पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) अपने पहले असम दौरे पर हैं. पीएम मोदी हाल ही में हुए बोडो समझौते को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए असम के कोकराझार का दौरा करने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोकराझार में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस जनसभा का आयोजन बोडो समझौता के उपलक्ष्य में किया गया है. 27 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बोडो समझौता पर हस्ताक्षर किया गया था.


खबर विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here 

calenderIcon 13:05 (IST)
shareIcon

कोकराझार में प्रधानमंत्री के स्वागत की बड़ी तैयारियां की गई हैं.



calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी असम पहुंचे

प्रधानमंत्री मोदी (Pm Narendra Modi) आज बोडो समझौते को लेकर कोकराझार में होने वाले समारोह में शिरकत करने असम पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में पीएम मोदी बोडो समझौते के बारे में लोगों को संबोधित भी करेंगे.