/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/15/terrorist-arrested-40.jpg)
पकड़ा गया हिजबुल मुजाहिद्दीन का एक और आतंकी,
असम पुलिस ने शुक्रवार को होजई इलाके से हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी के संदिग्ध सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त की पहचान शाहनवाज आलम के रूप में की गई है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी 13 सितंबर को यूपी पुलिस, आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) और एनआईए के संयुक्त ऑपरेशन में पकड़े गए आतंकी कमर-उज़-जमान के खुलासे के बाद की गई है.
गौरतलब है कि जमान गणेश चतुर्थी के मौके पर एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की कोशिश में था.
उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार, वह आतंकवादी घटना को अंजाम देने के लिए शहर में रेकी कर रहा था. पुलिस को जमान के मोबाइल से एक वीडियो भी मिला है जिसमें कानपुर स्थित मंदिरों की रिकॉर्डिंग की गई है.
Assam police yesterday arrested one Shahnewaj Alam from Hojai after his associate Qamar-uz-Zaman, a suspected Hizbul Mujahideen terrorist, was arrested by UP police, Anti-Terrorism Squad & NIA in Kanpur on September 13 pic.twitter.com/c0HE7epUcS
— ANI (@ANI) September 14, 2018
यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया था कि इस आतंकी ने सोशल मीडिया पर एके-47 के साथ फोटो शेयर किया था. वह मूल रुप से असम के नौगांव का रहने वाला है.
और पढ़ें: जम्मू कश्मीरः कुलगाम में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 4 अातंकी ढेर
उन्होंने आगे बताया कि प्राारंभिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि वह हिजबुल मुजाहिद्दीन का सदस्य है. उसकी ट्रेनिंग जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हुई थी.
Source : News Nation Bureau