असम के मंत्री हेमंत बिस्वा सर्मा ने ट्विटर इंडिया को लिखा ख़त, ज़ाहिर की रीट्वीट में फर्ज़ीवाड़ा की आशंका

हेमंत बिस्वा सर्मा ने शंका ज़ाहिर करते हुए लिखा है, 'मुझे लगता है कि मेरे ट्विटर हैंडल से कोई सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन जोड़ दिया गया है।'

हेमंत बिस्वा सर्मा ने शंका ज़ाहिर करते हुए लिखा है, 'मुझे लगता है कि मेरे ट्विटर हैंडल से कोई सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन जोड़ दिया गया है।'

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
असम के मंत्री हेमंत बिस्वा सर्मा ने ट्विटर इंडिया को लिखा ख़त, ज़ाहिर की रीट्वीट में फर्ज़ीवाड़ा की आशंका

हेमंत बिस्वा शर्मा, वित्त मंत्री, असम

असम के वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा सर्मा ने ट्विटर इंडिया को चिट्ठी लिखकर अपने ट्विटर हैंडल से बोट्स, कंप्यूटर या सॉफ्टवेयर को ब्लॉक करने की मांग की है।

Advertisment

हेमंत बिस्वा सर्मा ने लिखा है कि पिछले कुछ समय से उनके ट्विटर अकाउंट पर सक्रियता बढ़ गई है यानी कि अनचाहे कॉमेंट किए जा रहे हैं। उनके ट्वीट को बड़ी संख्या में रीट्वीट भी किया जा रहा है।

चिट्ठी में हेमंत बिस्वा सर्मा ने शंका ज़ाहिर करते हुए लिखा है, 'मुझे लगता है कि मेरे ट्विटर हैंडल से कोई सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन जोड़ दिया गया है।'

हेमंत बिस्वा सर्मा को आशंका है कि बोट्स के जरिये उनके ट्वीट रीट्वीट कराए जा रहे हैं।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट के साथ भी कुछ ऐसा हुआ था। जब बोट्स की मदद से राहुल के तमाम ट्वीट रूस, इंडोनेशिया, कजाखिस्तान आदि देशों के ट्विटर हैंडलों के जरिये रीट्वीट हुए थे।

बोट्स क्या है?

बोट्स एक ऐसा कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है, जो ऑटोमैटिक तरीके से अपना वह काम पूरा करता है, जिसके लिए उसे कमांड दी जाती है।

अजय माकन बोले - क़दमों में आ ही गए केजरीवाल, चिदंबरम SC में दिल्ली सरकार का रखेंगे पक्ष

Source : News Nation Bureau

twitter Himanta Biswa Sarma assam bots
Advertisment