logo-image

मदरसा और संस्कृत बोर्ड को बैन करने की योजना बना रही असम सरकार

असम सरकार मदरसा और संस्कृत बोर्ड को हटाने की योजना बना रही है। असम के शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा में कहा, 'हम मदरसा और संस्कृत बोर्ड को मुख्य धारा में लाना चाहते हैं। हमारी योजना मदरसा और संस्कृत बोर्ड को हटाने की है।'

Updated on: 10 May 2017, 02:12 AM

highlights

  • असम सरकार मदरसा और संस्कृत बोर्ड को हटाने की योजना बना रही है
  • शिक्षा का आधुनिकीकरण करने की योजना के तहत इन बदवालों को पूरा किया जाना है

New Delhi:

असम सरकार मदरसा और संस्कृत बोर्ड को हटाने की योजना बना रही है। असम के शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा में कहा, 'हम मदरसा और संस्कृत बोर्ड को मुख्य धारा में लाना चाहते हैं। हमारी योजना मदरसा और संस्कृत बोर्ड को हटाने की है।'

सरमा ने कहा कि मदरसा शिक्षा को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत लाएंगे वहीं संस्कृत को कुमार भास्कर वर्मा संस्कृत एंड एंसिएंट स्टडीज यूनिवर्सिटी के तहत लाया जाएगा।

और पढ़ें: चुनाव आयोग ने AAP के हैकिंग डेमो को किया खारिज, केजरीवाल ने कहा 90 सेकेंड में कर दूंगा कमाल

सरमा ने कहा, 'हम इन शिक्षण संस्थानों को कंप्यूटर जैसे आधुनिक तकनीक से युक्त करना चाहते हैं। इसके लिए हमें मौजूदा ढांचे को बदलने की जरूरत है।' उन्होंने कहा कि सरकार सभी स्कूलों में पांचवीं की परीक्षा को अनिवार्य बनाएंगे।

शिक्षा मंत्री ने कहा, 'इससे पहले आठवीं तक कोई परीक्षा नहीं होती थी। अब हम इसे बदलकर चौथी तक करने जा रहे हैं। इसके बाद सभी क्लास के लिए परीक्षा होंगी।'

और पढ़ें: असम: 2 से अधिक संतान होने पर MLA, सांसदों की सदस्यता होगी रद्द!