New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/09/82-Hemanta.jpg)
असम के शिक्षा मंत्री हेमंत बिसवा सरमा (फाइल फोटो)
असम सरकार मदरसा और संस्कृत बोर्ड को हटाने की योजना बना रही है। असम के शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा में कहा, 'हम मदरसा और संस्कृत बोर्ड को मुख्य धारा में लाना चाहते हैं। हमारी योजना मदरसा और संस्कृत बोर्ड को हटाने की है।'
Advertisment
सरमा ने कहा कि मदरसा शिक्षा को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत लाएंगे वहीं संस्कृत को कुमार भास्कर वर्मा संस्कृत एंड एंसिएंट स्टडीज यूनिवर्सिटी के तहत लाया जाएगा।
सरमा ने कहा, 'हम इन शिक्षण संस्थानों को कंप्यूटर जैसे आधुनिक तकनीक से युक्त करना चाहते हैं। इसके लिए हमें मौजूदा ढांचे को बदलने की जरूरत है।' उन्होंने कहा कि सरकार सभी स्कूलों में पांचवीं की परीक्षा को अनिवार्य बनाएंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा, 'इससे पहले आठवीं तक कोई परीक्षा नहीं होती थी। अब हम इसे बदलकर चौथी तक करने जा रहे हैं। इसके बाद सभी क्लास के लिए परीक्षा होंगी।'
और पढ़ें: असम: 2 से अधिक संतान होने पर MLA, सांसदों की सदस्यता होगी रद्द!
HIGHLIGHTS
- असम सरकार मदरसा और संस्कृत बोर्ड को हटाने की योजना बना रही है
- शिक्षा का आधुनिकीकरण करने की योजना के तहत इन बदवालों को पूरा किया जाना है
Source : News Nation Bureau