असम पुलिस ने 19 बंधुआ मजदूरों को कराया मुक्त

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बर्पथर और घिलाधारी थाने की पुलिस के संयुक्त अभियान में, मंगलवार रात को घिलाधारी गांव से 19 लोगों को मुक्त कराया गया.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
असम पुलिस ने 19 बंधुआ मजदूरों को कराया मुक्त

असम के गोलाघाट का मामला

असम के गोलाघाट में बंधुआ मजदूर के तौर पर काम कर रहे एक बच्चे और एक महिला समेत 19 लोगों को मुक्त कराया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बर्पथर और घिलाधारी थाने की पुलिस के संयुक्त अभियान में, मंगलवार रात को घिलाधारी गांव से 19 लोगों को मुक्त कराया गया. पुलिस ने बताया कि मुक्त कराए गए गांव में लोग ए बोरा नाम के शख्स के घर पर विभिन्न काम करते थे..

यह भी पढ़ें- अब भारत में भी इन दो विदेशी TV चैनलों को देख सकेंगे आप, सरकार ने किया यह करार

उन्होंने बताया कि इस बाबत बोरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बंधुआ मजदूरी कर रहे एक व्यक्ति की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को अभियान चलाकर 19 लोगों को मुक्त कराया है. सूचना देने वाले व्यक्ति को भी मुक्त कराया गया है. पुलिस ने बताया कि बोरा और उसके बेटे से पूछताछ की जा रही है.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Golaghat assam hindi news asham news bonded labor
      
Advertisment