भारत के उत्तर-पूर्वी इलाके में हो रही भारी बारिश की वजह से लोगों का बुरा हाल है। असम में पिछले 48 घंटों में हुई भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
असम में बारिश ने तबाही मचाकर रखी है। बाढ़ के कारण कई इलाकों में लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हैं। लगभग 1.5 लाख लोग असम में बाढ़ के कारण प्रभावित हुए हैं।
शुक्रवार को असम के हैलाकंडी जिले में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। सड़कों पर पानी भर गया है। जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है।
प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को लोगों को बचाने के लिए तैनात कर दिया गया है। लोगों को नावों के जरिये बचाया जा रहा है।
प्रभावित इलाके में राहत कार्य के लिए प्रशासन ने 8 नावों को तैनात किया है।
आपको बता दें कि लमडिंग-बादरपुर हिल सेक्शन में भारी बारिश और भूस्खलन होने से 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। यहां 6 जिलों के 222 गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
और पढ़ेंः सुपुर्द-ए-खाक किए गए 'राइजिंग कश्मीर' अखबार के संपादक शुजात बुखारी
Source : News Nation Bureau