असम : कामाख्या-डेकारगांव इंटरसिटी एक्सप्रेस में ब्लास्ट, 11 यात्री घायल

असम के उदालगुरी में शनिवार शाम कामाख्या-डेकारगांव इंटरसिटी एक्सप्रेस के एक कोच के अंदर ब्लास्ट होने से 11 लोग घायल हो गए.

असम के उदालगुरी में शनिवार शाम कामाख्या-डेकारगांव इंटरसिटी एक्सप्रेस के एक कोच के अंदर ब्लास्ट होने से 11 लोग घायल हो गए.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
असम : कामाख्या-डेकारगांव इंटरसिटी एक्सप्रेस में ब्लास्ट, 11 यात्री घायल

ट्रेन के अंदर ब्लास्ट के बाद की तस्वीर (फोटो : ANI)

असम के उदालगुरी में शनिवार शाम कामाख्या-डेकारगांव इंटरसिटी एक्सप्रेस के एक कोच के अंदर ब्लास्ट होने से 11 लोग घायल हो गए. यह विस्फोट उदालगुरी के हरिसिंगा में हुई है. नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि हरिसिंगा रेलवे स्टेशन पर कामाख्या-देकारगांव इंटरसिटी एक्सप्रेस के एक कोच में शाम 7.04 बजे विस्फोट हुआ.

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक, अब तक ब्लास्ट में 11 लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया है. रेलवे और पुलिस के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं.

यह इंटरसिटी ट्रेन कामाख्या जंक्शन और राज्य के सोन्तीपुर जिले के डेकारगांव रेलवे स्टेशन के बीच चलती है. पुलिस ने बताया कि यह ब्लास्ट चलती ट्रेन में हुई है.

साथ ही ब्लास्ट के बाद मामले की जांच भी शुरू हो चुकी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह ब्लास्ट ग्रेनेड या आईईडी के कारण हुआ है. घटना के बारे में ज्यादा जानकारी मिलने पर खबर को अपडेट किया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

असम assam Kamakhya Dekargaon कामाख्या देकारगांव इंटरसिटी Kamakhya Dekargaon Intercity Express Harisinga Udalguri
Advertisment