/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/25/earthquake-in-turkey-25.jpg)
भूकंप( Photo Credit : फाइल)
असम में रविवार की देर रात लगभग 11 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र कहां था इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है लेकिन असम के गुवाहाटी और कुछ अन्य जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए हैं. हालांकि अभी तक भूकंप के इन झटकों के असम में कहीं भी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है.
Assam: Earthquake tremors felt in Guwahati & other parts of the state. pic.twitter.com/0TtAHSGJcc
— ANI (@ANI) April 5, 2020
इसके पहले 20 फरवरी को असम के बोंगई गांव में भूकंप आया था. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई थी. इस भूकंप से भी वहां पर किसी भी तरह के जान व माल के नुकसान की खबर नहीं आई थी. यह भूकंप भी असम और उसके आसपास के क्षेत्रों में आया था. इस भूकंप का केंद्र अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण संस्थान के मुताबिक बोगांई गांव में अभय पुरी से लगभग 16 किमी की दूरी पर था
Source : News Nation Bureau