logo-image

राहुल, प्रियंका गांधी पर बोले असम सीएम सरमा, 'इससे अच्छा लोग बाघ-गैंडा देखें'

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को "अमूल बेबी" बताया है. उन्होंने कहा है कि, लोग उन्हें देखने के बजाय काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान देखना पसंद करेंगे.

Updated on: 17 Apr 2024, 04:32 PM

नई दिल्ली:

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को "अमूल बेबी" बताया है. उन्होंने कहा है कि, लोग उन्हें देखने के बजाय काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान देखना पसंद करेंगे. सीएम सरमा ने कहा कि, “असम के लोग गांधी परिवार के ‘अमूल बेबीज़’ को देखने क्यों जाएंगे? इन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे ये अमूल के कैंपेन के लिए उपयुक्त हैं. लोग काजीरंगा जाकर बाघों और गैंडों को देखना पसंद करेंगे.''

वहीं असम सीएम की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि, सरमा को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जो सीएम पद की गरिमा के खिलाफ हों. उन्होंने कहा कि, ''सरमा के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद, भाजपा को उन पर भरोसा नहीं है, इसलिए वह ऐसी बातें कहते रहते हैं. उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए.''

गौरतलब है कि, असम की पांच लोकसभा सीटों- जोरहाट, काजीरंगा, डिब्रूगढ़, सोनितपुर और लखीमपुर में 19 अप्रैल को मतदान होगा. 

इससे पहले आज असम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के नलबाड़ी के बोरकुरा मैदान में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह 2014 में आशा, 2019 में विश्वास और 2024 में गारंटी के साथ लोगों के पास गए थे. पीएम ने कहा कि, 500 ​​साल बाद अयोध्या के मंदिर में 'सूर्य तिलक' समारोह के साथ भगवान राम का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है. 

मोदी ने कहा कि, “आज पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है और नॉर्थ ईस्ट खुद मोदी की गारंटी का गवाह है. जिस उत्तर-पूर्व को कांग्रेस ने केवल समस्याएं दीं, उसे भाजपा ने संभावनाओं के स्रोत में बदल दिया है. कांग्रेस ने अलगाववाद को हवा दी और मोदी ने शांति और सुरक्षा के प्रयास किये. जो कांग्रेस 60 साल में नहीं कर सकी, वह मोदी ने 10 साल में कर दिखाया...''

बता दें कि, मोदी यहां तीन निर्वाचन क्षेत्रों के एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने आए थे - बारपेटा के लिए असम गण परिषद के फणी भूषण चौधरी, यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी, कोकराझार के लिए लिबरल उम्मीदवार जयंत बसुमतारी और गुवाहाटी के लिए भाजपा के बिजुली कलिता मेधी, ​​भी रैली में मौजूद थे.