Advertisment

Assam : CM अरविंद केजरीवाल ने हिमंत बाबू को बुलाया दिल्ली, दिखाऊंगा स्कूल-अस्पताल...

CM Arvind Kejriwal In Assam : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को असम के गुवाहाटी पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों में इतनी एनर्जी है कि ऐसा लग रहा है कि आज ही यहां की सरकार को उखाड़ कर फेंक देंगे.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
cm arvind kejriwal

CM Arvind Kejriwal( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

CM Arvind Kejriwal In Assam : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को असम के गुवाहाटी पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों में इतनी एनर्जी है कि ऐसा लग रहा है कि आज ही यहां की सरकार को उखाड़ कर फेंक देंगे, लेकिन अभी समय है. भगवान ने असम को बहुत कुछ दिया है- नदियां, पानी, अच्छा मौसम और खनिज दिया. भगवान ने असम को बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी, लेकिन इन नेताओं ने बर्बाद कर दिया. 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं आज जनता से पूछना चाहता हूं कि आपने इतने सालों तक कई पार्टियों को वोट दिया, लेकिन आपको क्या मिला? धोखा मिला, जिसको मौका मिला उसी ने लूट लिया. साढ़े तीन करोड़ लोगों ने हमें बुलाया है. 2016 में हेमंत बाबू की सरकार बनी थी और 2015 में दिल्ली में हमारी, इन सालों में हमने दिल्ली में स्कूलों, सड़क अस्पताल सब बना दिया, लेकिन इन 7 सालों में हेमंत बाबू ने क्या किया सिर्फ गंदी राजनीति की.

उन्होंने आगे कहा कि मुझे असम आना था तो वो दो दिनों से धमकी दे रहे हैं कि पुलिस से पकड़वाकर जेल में डलवाऊंगा, क्या मैं कोई आतकंवादी हूं? हिमंत बिस्वा सरमा आप असम के मुख्यमंत्री तो बन गए हैं, लेकिन संस्कृति नहीं सीखे. असम के लोग अपने मेहमान का स्वागत करते हैं, जेल भेजने की धमकी नहीं देते हैं. हेमंत बाबू असम की थोड़ी सी संस्कृति जरूर सीख लें.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं आज हिमंत बाबू को निमंत्रण देता हूं कि जब भी दिल्ली आए तो हमारे यहां चाय पीने आए और समय हो तो खाना खाने आए. मैं आपको दिल्ली के स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लिनिक दिखाऊंगा. असम के नौजवान बेरोजगारी से परेशान हैं, लेकिन क्या बेरोजगारी दूर हुई? पेपर लीक हो जाते हैं. जिन सरकारों से पेपर नहीं होते उनसे सरकार क्या चलेगी? दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार है. दिल्ली में 8 सालों में कोई पेपर लीक नहीं हुआ और पंजाब में भी नहीं होते, क्योंकि दोनों जगह आप की सरकार है. पेपर इसलिए लीक होते हैं, क्योंकि अंदर से कोई बेच रहा है. किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने दिल्ली में 12 लाख बच्चों को रोजगार दिया, पंजाब में एक साल में 28 हजार लोगों को रोजगार दिया. असम में भी आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो रोजगार मिलेगा. जिस स्पीड से हिमंत बाबू रोजगार दे रहे हैं उससे तो 100 साल लग जाएंगे. जिस राज्य में मुख्यालय की पत्नी प्राइवेट स्कूल चलाएगी, उस राज्य में सरकारी स्कूल कभी ठीक नहीं हो सकते हैं. दिल्ली में ऐसा ही हुआ करता था, नेताओं के स्कूलों में लाखों की फीस थी. हमारी सरकार आई, दिल्ली और पंजाब में हमारे किसी विधायक का स्कूल नहीं चलता है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आप लोग दिल्ली आइए सरकारी स्कूलों को देखिए, दिल्ली में 12 के नतीजे 99.7% आए हैं, स्कूलों को अच्छा कर दिया, प्राइवेट स्कूलों से लोग नाम कटवाकर सरकारी स्कूलों में एडमिशन करवा रहे हैं. असम में भी ऐसा हो सकता है, चाबी आपके हाथ में हैं, बस झाड़ू पर बटन दबाना है. असम में अस्पतालों का बुरा हाल है, दिल्ली में भी पहले ऐसा था, लेकिन अब सब कुछ ठीक करवा दिया है. अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिक बनवा दिए. असम में भी ऐसा सकता है.

यह भी पढ़ें : Amit Shah in Bihar: अमित शाह बोले- दंगाइयों को उल्टा लटकाकर सीधा करेगी BJP

उन्होंने आगे कहा कि असम में बिजली भी बहुत महंगी है. 200 यूनिट का 1200 रुपये खर्चा आता है. बिजली के दाम बढ़ाते रहते हैं. दिल्ली और पंजाब में बिजली फ्री है और 24 घंटे बिजली आती है. ये एक चमत्कार है और ऊपर वाले ने सिर्फ ये वरदान केजरीवाल को दिया है. 7 साल पहले मोदी यहां आए थे और कहकर गए थे कि ब्रह्मपुत्र यहां से बहती है घर-घर तक पानी पहुंचेंगे. क्या वो वायदा पूरे किए? उनके वायदे झूठे हैं हमारे वायदे सच्चे हैं. आज केजरीवाल कहकर जा रहा है कि हमारी सरकार बनवा दीजिए घर-घर पानी पहुंचा देंगे.

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि असम में माफिया की सरकार है, कोयला माफिया सरकार चलाते थे.  पहले दिल्ली में भी थी लेकिन माफिया राज खत्म किया. असम का सवा 3 लाख करोड़ का बजट है. लेकिन कहीं कोई स्कूल या अस्पताल बनते देखा? कहां गया ये सारा पैसा? असम पर 1 लाख 23 हजार करोड़ का कर्जा है. 

assam cm CM Himanta Biswa Sarma CM Arvind Kejriwal rally AAP BJP cm arvind kejriwal CM Arvind Kejriwal in assam arvind kejriwal Himanta Sarma sue warning to arvind kejriwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment