केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा के बाद कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए असम सरकार ने पेट्रोल और डीजल की खरीदारी पर 0.75 % की छूट देने का एलान किया है। असम सरकार की तरफ से दी गई छूट केंद्र सरकार की तरफ से दी गई छूट के अतिरिक्त होगी।
असम के वित्तमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को राज्य को कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था बनाने के लिए 19 सूत्रीय प्रोत्साहन योजना का ऐलान किया।
केंद्र सरकार पहले ही कार्ड और डिजिटल तरीके से पेट्रोल और डीजल की खरीदारी पर 0.75 फीसदी की छूट दिए जाने की घोषणा कर चुकी है। असम सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के लोगों के पेट्रोल और डीजल की खरीदारी पर कुल 1.5 फीसदी की छूट मिलेगी।
राज्य सरकार के इस फैसले के बाद गुवाहाटी में पेट्रोल 67.44 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। पेट्रोल के अलावा सरकार ने राज्य में बीज और खाद की खरीद करने के दौरान कार्ड से भुगतान करने वाले पहले दस किसानों को पुरस्कार देगी।
HIGHLIGHTS
- असम सरकार ने पेट्रोल और डीजल की खरीदारी पर 0.75 % की छूट देने का एलान किया है
- असम सरकार की तरफ से दी गई छूट केंद्र सरकार की तरफ से दी गई छूट के अतिरिक्त होगी
Source : News Nation Bureau