राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) से बाहर रखे गए 19 लाख लोगों को 20 मार्च से खारिज पर्ची जारी की जा सकती है. ये पर्ची एनआरसी प्राधिकरण की तरफ से जारी की जाएगी जिसमें किसी व्यक्ति को एनआरसी की आखिरी लिस्ट से बाहर रखने के कारणों के बारे में बताया जाएगा. ये पर्ची असम के उन 19 लाख लोगों को जारी की जाएगी जिन्हें NRC की आखिरी लिस्ट से बाहर रखा गया है.
बता दें NRC की आखिरी लिस्ट 31 अगस्त 2019 को जारी की गई थी जिसमें 19 लाख लोगों को बाहर रखा गया था. इन 19 लाख में वो भी लोग शामिल थे जिन्होंने अभी तक इस लिस्ट के अपना नाम शामिल करने के लिए डॉक्यूमेंट्स नहीं जमा किए थे.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल आज संसद भवन में पीएम नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात, दिल्ली हिंसा पर हो सकती है बात
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो असम विधानसभा में कांग्रेस विधायक रकीबुद्दीन अहमद ने इस बारे में सवाल पूछा था. इसके जवाब में संसदीय कार्यमंत्री टचंद्र मोहन की तरफ से कहा गया था कि फिलहाल निरीक्षण का काम चल रहा है जो 12 फीसदी ही बाकी रह गया है. ये काम 20 मार्च 2020 से पहले पूरा हो जाएगा.
NRC एप्लीकेशन फॉर्म की प्राप्ति की प्रक्रिया मई 2015 में शुरू हुई और 31 अगस्त 2015 को समाप्त हुई. कुल 3,30,27,661 सदस्यों ने 68,37,660 अनुप्रयोगों के माध्यम से आवेदन किया. NRC में उनके शामिल होने की पात्रता तय करने के लिए आवेदकों द्वारा जमा किए गए विवरणों की जांच की गई. NRC अपडेट की प्रक्रिया में लगभग 52,000 राज्य सरकार के अधिकारी लंबे समय तक काम करते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा में अब तक करीब 1300 लोग गिरफ्तार,कड़ी सुरक्षा के बीच छात्रों ने दी बोर्ड परीक्षा
कुल 3,11,21,004 व्यक्तियों को अंतिम NRC में शामिल करने के योग्य पाया गया, जिसमें 19,06,657 लोग बाहर हैं, जिन्होंने अपने दावे प्रस्तुत नहीं किए थे. इसके परिणाम से संतुष्ट नहीं होने पर विदेशी ट्रिब्यूनल, प्रेटीज हजेला, असम समन्वयक, NRC के समक्ष अपील दायर कर सकते हैं.