समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट के मुख्य आरोपी असीमानंद को पंचकूला की NIA कोर्ट से जमानत मिल गई है। कोर्ट में सुनवाई होने के बाद असीमानंद को 1-1 लाख रुपये के पर्सनल बॉन्ड और 1-1 लाख रुपये के 2 सिक्यॉरिटी बॉन्ड पर जमानत मिली है।
17 फरवरी 2007 को भारत से पाकिस्तान जा रही समझौता एक्सप्रेस में ब्लास्ट हुआ था जिसमें करीब 68 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वाले ज्यादतर लोग पाकिस्तानी थे। इस मामले में अबतक करीब 174 लोगों की गवाही हो चुकी है।
असीमानंद को इस मामले में 2010 में गिरफ्तार किया गया था और अब करीब 6 साल बाद असीमानंद जेल से बाहर आएंगे। इस मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी
Source : News Nation Bureau