AAP छोड़ने के बाद आशुतोष का केजरीवाल पर बड़ा हमला, कहा चुनाव जीतने के लिए मेरी जाति का हुआ इस्तेमाल

जी कारण बताकर आप से किनारे करने वाले आशुतोष ने एक ट्वीट के जरिए केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि 20 साल के पत्रकारिता जीवन में उनसे कभी उनकी जाति नहीं पूछी गई और वो अपने नाम से जाने गए

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
AAP छोड़ने के बाद आशुतोष का केजरीवाल पर बड़ा हमला, कहा चुनाव जीतने के लिए मेरी जाति का हुआ इस्तेमाल

आशुतोष

आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद पत्रकार से नेता बने आशुतोष ने पार्टी प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। निजी कारण बताकर आप से किनारे करने वाले आशुतोष ने एक ट्वीट के जरिए केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि 20 साल के पत्रकारिता जीवन में उनसे कभी उनकी जाति नहीं पूछी गई और वो अपने नाम से जाने गए। लेकिन चुनाव में उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं से जाति विशेष बताकर मिलावाया गया। आशुतोष ने केजरीवाल पर जातिवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया है।

Advertisment

आशुतोष ने अपने ट्वीट में केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा, '23 सालों के पत्रकारिता करियर में किसी ने भी मेरी जाति या सरनेम नहीं पूछा और मैं अपन नाम से जाना जाता था। लेकिन मुझे साल 2014 के चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलवाया गया तो मेरे सरनेम का इस्तेमाल किया गया। मैने इसके खिलाफ विरोध भी जताया तो मुझे कहा गया, 'सर आप जीतोगे कैसे, आपकी जाति के यहां काफी वोट हैं।'

और पढ़ें: AAP नेता आशुतोष ने पार्टी से दिया इस्तीफा, इससे पहले योगेन्द्र यादव, प्रशांत भूषण समेत ये नेता हुए अलग

हालांकि इस ट्वीट पर बवाल मचने के बाद आशुतोष ने अब सफाई भी दी है। उन्होंने कहा, 'टीवी मीडिया उनके बयान को गलत समझ रहा है। मैं अब पार्टी के साथ नहीं हूं इसलिए उसके अनुशासन से बाध्य नहीं हूं। अब मैं अपने विचार रखने के लिए स्वतंत्र हूं। इसे AAP पर हमले के रूप में देखना गलत होगा। यह मीडिया की स्वतंत्रता का घालमेल है। मैं आप विरोधी गुट का हिस्सा नहीं हूं।'

और पढ़ें: आशुतोष के इस्तीफे पर बोले अरविंद केजरीवाल, आपसे प्यार करते हैं कैसे करें मंजूर

गौरतलब है कि जब आशुतोष ने निजी कारण बताकर पार्टी छोड़ी थी तो ऐसी खबर सामने आई थी कि वो राज्यसभा नहीं भेजे जाने और पार्टी के हालिया फैसलों से खुश नहीं थे। उनके इस्तीफा देने के बाद केजरीवास ने ट्वीट कर कहा था कि सर जी हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं। हम आपका इस्तीफा स्वीकार कैसे कर सकते हैं।

जब AAP में रहते हुई आशुतोष ने ईवीएम पर उठाए थे सवाल

Source : News Nation Bureau

Ashutosh Ashutosh attacks on kejriwal
      
Advertisment