केजरीवाल को अशोक पंडित की धमकी, बड़े हो जाओ केजरीवाल वरना...

फिल्म निर्माता और निर्देशक अशोक पंडित ने केजरीवाल को चेतावनी देते हुए कह डाला, 'बड़े हो जाइए केजरीवाल, वरना एक दिन लोग सड़क पर आपको पीट-पीट कर मार देंगे।'

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
केजरीवाल को अशोक पंडित की धमकी, बड़े हो जाओ केजरीवाल वरना...

देश में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के सरकार के फैसले की आलोचना करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गए हैं। फिल्म निर्माता और निर्देशक अशोक पंडित ने केजरीवाल को चेतावनी देते हुए कह डाला, 'बड़े हो जाइए केजरीवाल, वरना एक दिन लोग सड़क पर आपको पीट-पीट कर मार देंगे।'

Advertisment

 इसका जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा, 'सर, बीजेपी और कुछ उम्मीद नहीं की जा सकती। बीजेपी हर उस व्यक्ति को पीट-पीट कर मार डालेगी जो उनकी गलतियों के खिलाफ बोलेगा। लोग शांति चाहते हैं, पीट-पीट कर मार डालना नहीं।'

दरअसल केजरीवाल ने पेटीएम के एक विज्ञापन को लेकर ट्वीट किया था जिसमें मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। केजरीवाल ने इस ट्वीट में कहा था, 'पीएम के फैसले से पेटीएम को सबसे ज्यादा लाभ होने वाला है। अगले ही दिन पीएम इसके विज्ञापन में आ गए। क्या डील है प्रधानमंत्री?'

arvind kejriwal ashok pandit
      
Advertisment