कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने सोमवार को अल्बर्ट हॉल में एक समारोह में राजस्थान के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
राज्यपाल कल्याण सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की उपस्थिति में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
![]()
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के तीसरे सीएम बने भूपेश बघेल, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
बता दें कि गहलोत तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार सहित कई नेताओं ने अल्बर्ट हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया.
![]()
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे सहित कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कुमारी शैलजा, जितिन प्रसाद और नवजोत सिंह सिद्धू भी यहां मौजूद रहे.
![]()
(IANS इनपुट के साथ)
Source : News Nation Bureau