पुलिस को मिला दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम का ऑडियो मैसेज, अशफाक के भतीजे को दी धमकी

इस ऑडियो में दाऊद के गुरखे सफदल को कह रहें हैं कि वह भाई यानी दाउद को फोन करें। सफदल अशफाक खत्री का भतीजा है। असफाक खत्री मुबई में जमीन का कारोबारी है। 15 सेकन्ड के इस वायस मेसेज को असफाक खत्री ने पुलिस को सौंप दिया है।

इस ऑडियो में दाऊद के गुरखे सफदल को कह रहें हैं कि वह भाई यानी दाउद को फोन करें। सफदल अशफाक खत्री का भतीजा है। असफाक खत्री मुबई में जमीन का कारोबारी है। 15 सेकन्ड के इस वायस मेसेज को असफाक खत्री ने पुलिस को सौंप दिया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
पुलिस को मिला दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम का ऑडियो मैसेज, अशफाक के भतीजे को दी धमकी

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम के आदमी नासिर का एक ऑडियो मैसेज पुलिस को मिला है। यह ऑडियो मैसेज जामनगर के व्यापारी अशफाक खत्री को भेजा गया था। 

Advertisment

इस ऑडियो में दाऊद के गुर्गे सफदल को कह रहें हैं कि वह भाई यानी दाउद को फोन करें। सफदल अशफाक खत्री का भतीजा है। असफाक खत्री मुबई में जमीन का कारोबारी है। 15 सेकन्ड के इस ऑडियो मैसेज को असफाक खत्री ने पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

इस ऑडियो मैसेज में कहा गया है 'हल्लो सफदल.. नासीर बोल रहा हूं, अनीस भाई के वहां से... भाई इतनी बार कॉल कर रहे हैं आपको..आप फोन उठा नही रहे हैं... भाई को हर हालात में फोन कर लेना..अनीस भाई को....'

आपको बता दे कि दो दिन पहले ही  राजकोट के व्यापारी अशफाक खत्री की हत्या के लिए डी कंपनी की तरफ से सुपारी दी गई थी हालाकि उसकी हत्या करने राजकोट पहुंचे चार शार्पशुटरों को गिरफ्तारी कर लिया गया था।

और पढ़ें: रामजस विवाद: बीजेपी MP प्रताप सिम्हा ने कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर की तुलना दाउद इब्राहिम से की

इस ओडियो से इतना तो साफ पता चलता है कि असफाक खत्री ओर अनीस ईब्राहिम पहले से संपर्क में थे। इस ऑडियो के बाद अब जांच ऐजन्सी कि रडार में व्यापारीअसफाक खत्री भी आ गए हैं।

और पढ़ें: ऋषि कपूर को 'खुल्लम खुल्ला' में दाऊद इब्राहिम से मुलाकात के खुलासे पर कोई खेद नहीं

Source : News Nation Bureau

d-company dawood-ibrahim Anish Ebrahim
      
Advertisment