पीड़ित के पिता ने कहा- ऊपरी अदालत से भी आसाराम को राहत नहीं मिलने दूंगा

नाबालिग के साथ रेप मामले में सजा दिये जाने के बाद पीड़ित लड़की के पिता ने कहा है कि वो फैसले से खुश हैं और उनकी कोशिश होगी कि ऊपरी अदालतों से भी आसाराम को राहत न मिले।

नाबालिग के साथ रेप मामले में सजा दिये जाने के बाद पीड़ित लड़की के पिता ने कहा है कि वो फैसले से खुश हैं और उनकी कोशिश होगी कि ऊपरी अदालतों से भी आसाराम को राहत न मिले।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
पीड़ित के पिता ने कहा- ऊपरी अदालत से भी आसाराम को राहत नहीं मिलने दूंगा

आसाराम (फाइल फोटो)

नाबालिग के साथ रेप मामले में सजा दिये जाने के बाद पीड़ित लड़की के पिता ने कहा है कि वो फैसले से खुश हैं और उनकी कोशिश होगी कि ऊपरी अदालतों से भी आसाराम को राहत न मिले।

Advertisment

उन्होंने कहा कि वो जोधपुर जाने की हिम्मत नहीं कर पाए क्योंकि उन्हें डर था कि कही उन पर आसाराम के समर्थक हमला न कर दें।

उन्होंने कहा, 'मैं खुश हूं इस फैसले से क्योंकि इसने मेरे चार साल, सात महीने और 23 दिन के संघर्ष के साथ न्याय किया है। इन दिनों में हम सबकी जिंदगी बदल गई। हम पर इस मामले को आगे न ले जाने का बहुत दबाव था। आसाराम के सहयोगी हमें परेशान करते रहते थे।'

उन्होंने कहा, 'मैं आसाराम के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखूंगा और ये सुनिश्चित करूंगा कि वो अपना समय जेल में बिताएं। मैं आसारम को किसी भी तरह से ऊपरी कोर्ट से राहत नहीं मिलने दूंगा।'

उन्होंने कहा, 'मेरा कारोबार, मेरा परिवार इस केस को लड़ने के कारण बहुत परेशान हुआ है। इस मामले ने मेरे बच्चों के भविष्य को खत्म कर दिया। क्योंकि उन्हें सबसे कट कर रहना पड़ा है। '

अदालत ने आसाराम, शरतचंद्र और शिल्पी को इस मामले में दोषी करार दिया है जबकि शिवा और प्रकाश को कोर्ट ने बरी कर दिया है।

आसाराम को उम्रकैद जबकि शरतचंद्र और शिल्पी को 20-20 साल की सजा सुनाई है।

और पढ़ें: CBI ने कोटखाई रेप मामले को सुलझाया, संदिग्ध गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

rape Asaram Jodhpur court
      
Advertisment