Advertisment

आसाराम यौन शोषण मामला- सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को मामले की सुनवाई जल्द पूरी करने को कहा

आसाराम यौन शोषण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात की ट्रायल कोर्ट को इस मामले की सुनवाई समयबद्ध तरीके से पूरी करने के लिये कहा है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
आसाराम यौन शोषण मामला- सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को मामले की सुनवाई जल्द पूरी करने को कहा

यौन शोषण के आरोपी आसाराम (फाइल)

Advertisment

आसाराम यौन शोषण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात की ट्रायल कोर्ट को इस मामले की सुनवाई समयबद्ध तरीके से पूरी करने के लिये कहा है। इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हें ज़मानत देने से इनकार भी कर दिया है। 

आसाराम के वकील ने  सुप्रीम कोर्ट से कहा कि  इस मामले में ट्रायल की रफ्तार काफी धीमी है। उनका कहना है कि पुलिस ने अभी तक सिर्फ चार सरकारी गवाहों के ही बयान दर्ज किए हैं कुल 93 गवाहों की गवाही होनी हैं।

उनके वकील ने कहा है कि अभी तक सिर्फ 30 गवाहों के ही बयान ही दर्ज हुए हैं।

ये भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव मामला: शशि थरुर की मदद लेने की ख़बरों का सुषमा स्वराज ने किया खंडन, कहा- मेरे मंत्रालय में काबिल लोगों की कमी नहीं

ये मामला सूरत की दो बहनों ने आसाराम पर रेप के आरोप लगाया था।

चीफ जस्टिस जेएस खेहर, जस्टिस एस के कौल और जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने सूरत की ट्रायल कोर्ट को कहा कि बाकी बचे 46 गवाहों के बयान और साथ ही कथित बलात्कार पीड़ितों के बयान जल्द दर्ज़ किये जाएं।

ये भी पढें: EVM विवाद: कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल, कहा- हम हार का बहाना तलाश रहे हैं (VIDEO)

आसाराम के वकील ने मांगी की कि सुप्रीम कोर्ट ट्रायल कोर्ट को मसले के जल्द निपटारे का आदेश दे।

आसाराम गुजरात और राजस्थान में दर्ज किए गए रेप के दो अलग अलग मामलों में ट्रायल का सामना कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई जुलाई के तीसरे सप्ताह में होगी।

ये भी पढें: MI vs SRH : क्या मुंबई इंडियन्स सनराइजर्स को जीत की हैट्रिक लगाने से रोक पाएगा?

दिल्ली की कोर्ट ने विजय माल्या के खिलाफ जारी किया गैर ज़मानती वारंट

Source : News Nation Bureau

Asaram Bapu Supreme Court
Advertisment
Advertisment
Advertisment