स्वयंभू संत आसाराम बापू (पीटीआई)
सुप्रीम कोर्ट ने स्वयंभू संत आसाराम बापू रेप केस में जांच में हो रही देरी पर गुजरात सरकार को कड़ी फटकार लगाई है।
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से पूछा है कि रेप के आरोपी आसाराम बापू केस में जांच की रफ़्तार इतनी धीमी क्यों है? कोर्ट ने राज्य सरकार को सख़्त लहज़े में पूछा है कि अब तक इस मामले में जांच क्यों नहीं पूरी हो पाई है।
सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से कहा, 'वो इस केस में हलफनामा दाखिल कर बताए कि अभी तक ट्रायल किस स्तर पर पहुंचा है।'
रेप केस में आरोपी आसाराम ने ख़ुद ही ट्रायल की धीमी रफ़्तार को लेकर सुप्रीम कोर्ट से शिकायत की थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार को जल्द से जल्द जवाब देने को कहा है।
#SC questions Gujarat government for slow trial in rape case involving self-styled godman #AsaramBapu.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 28, 2017
बता दें कि स्वयंभू संत आसाराम बापू अपने ही आश्रम की एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने के मामले में तीन साल से जेल में बंद हैं। आसाराम दो सितंबर, 2013 से राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। उन पर पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा चल रहा है।
एक 16 वर्षीय लड़की ने 20 अगस्त, 2013 को आसाराम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने जोधपुर के पास स्थित अपने आश्रम में उसका यौन शोषण किया था, जिसके बाद 72 वर्षीय आसाराम को गिरफ्तार कर लिया गया था।
राजस्थान बीजेपी विधायक का निधन, स्वाइन फ्लू से थी पीड़ित
Source : News Nation Bureau