आसाराम बापू केस: ट्रायल में हो रही देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब

कोर्ट ने राज्य सरकार को सख़्सेत लहज़े में पूछा है कि अब तक इस मामले में जांच क्यों नहीं पूरी हो पाई है।

कोर्ट ने राज्य सरकार को सख़्सेत लहज़े में पूछा है कि अब तक इस मामले में जांच क्यों नहीं पूरी हो पाई है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
आसाराम बापू केस: ट्रायल में हो रही देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब

स्वयंभू संत आसाराम बापू (पीटीआई)

सुप्रीम कोर्ट ने स्वयंभू संत आसाराम बापू रेप केस में जांच में हो रही देरी पर गुजरात सरकार को कड़ी फटकार लगाई है।

Advertisment

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से पूछा है कि रेप के आरोपी आसाराम बापू केस में जांच की रफ़्तार इतनी धीमी क्यों है? कोर्ट ने राज्य सरकार को सख़्त लहज़े में पूछा है कि अब तक इस मामले में जांच क्यों नहीं पूरी हो पाई है।

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से कहा, 'वो इस केस में हलफनामा दाखिल कर बताए कि अभी तक ट्रायल किस स्तर पर पहुंचा है।'

रेप केस में आरोपी आसाराम ने ख़ुद ही ट्रायल की धीमी रफ़्तार को लेकर सुप्रीम कोर्ट से शिकायत की थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार को जल्द से जल्द जवाब देने को कहा है।

बता दें कि स्वयंभू संत आसाराम बापू अपने ही आश्रम की एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने के मामले में तीन साल से जेल में बंद हैं। आसाराम दो सितंबर, 2013 से राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। उन पर पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा चल रहा है।

एक 16 वर्षीय लड़की ने 20 अगस्त, 2013 को आसाराम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने जोधपुर के पास स्थित अपने आश्रम में उसका यौन शोषण किया था, जिसके बाद 72 वर्षीय आसाराम को गिरफ्तार कर लिया गया था।

राजस्थान बीजेपी विधायक का निधन, स्वाइन फ्लू से थी पीड़ित

Source : News Nation Bureau

rape case Supreme Court gujarat government Asaram Bapu SC
Advertisment