केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ धारा-144 का उल्लंघन करने और आईपीएस अधिकारी के साथ मारपीट करने के आरोप में मामला दर्जा किया गया है।
सुप्रियो को आसनसोल में हिंसाग्रस्त इलाके में जाने से रोका गया था जहां पर राम नवमी के अवसर पर निकाले जे रहे जुलूस के दौरान सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है।
बाबुल सुप्रियो उत्तरी आसनसोल के हिंसाग्रस्त इलाकों की स्थिति की जानकारी लेने के लिये जा रहे थे। उसी दौरान उन्हें वहां जाने से रोका गया और उन पर आरोप हैं कि रोके जाने के दौरान उन्होंने आईपीएस अधिकारी से मारपीट की।
इससे पहले सुप्रियो ने आरोप लगाया था कि प्रशासन, पुलिस और जिला प्रशासन तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रहा है और वहां की स्थिति को सामान्य करने के लिये कदम नहीं उठा रहा है।
सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से भी मुलाकात की।
25 मार्च को हुए राम नवमी के उत्सव के दौरान बंगाल में हिंसा की वारदातें हुई थीं जिसमें तीन लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर है।
बंगाल हिंसा के मद्देनज़र 28 मार्च को केंद्र सरकार ने ममता सरकार से हो रही हिंसा और वहां की स्थिति की रिपोर्ट मांगी थी।
तनावपूर्ण स्थिति और हिंसा की वारदातों के कारण राज्य प्रशासन ने वहां पर धारा-144 लागू किया गया है।
और पढ़ें: प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- CBSE अगले हफ्ते कर सकता है तारीखों की घोषणा
Source : News Nation Bureau