/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/19/asaduddin-owaisi-89.jpg)
असदुद्दीन ओवैसी( Photo Credit : फाइल फोटो)
असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने धार्मिकल स्वतंत्रता पर एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि पीएम मोदी का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गले लगाना काम नहीं आया. असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा, धार्मिक स्वतंत्रता के पायदान पर अमेरिकी संस्था यूनाइटेड स्टेट्स कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम (USCIRF) ने भारत को पाकिस्तान, उत्तरी कोरिया और सीरिया के बराबर रखा है. यानी पीएम मोदी का ट्रंप को गले लगाना काम नहीं आया. इसी के साथ ओवैसी ने ये भी बताया सभी उपायों के अलावा USCIRF ने भारत के खिलाफ प्रतिबंध की सिफारिश की है.
ओवैसी ने अपने ट्वीट में कहा, पीएमओ ने नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का आयोजन किया लेकिन फिर भी USCIRF की रिपोर्ट ने भारत को बर्मा, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया और सीरिया के बराबरी में रखा है. USCIRF ने अन्य उपायों के अलावा भारत के खिलाफ प्रतिबंध की सिफारिश की है.इससे साफ है कि गले लगाना कोई काम नहीं आया, हो सकता है कि अगली बार आप कुछ असल में डिप्लोमेसी दिखाएं.
This is the first time since 2004 that USCIRF recommends #India as a Country of Particular Concern #USCIRFAnnualReport2020
— USCIRF (@USCIRF) April 28, 2020
“Perhaps the steepest, and most alarming, deterioration in religious freedom conditions was in #India, the largest democracy in the world.” USCIRF Vice Chair @nadinemaenza#USCIRFAnnualReport2020
— USCIRF (@USCIRF) April 28, 2020
बता दें, USCIRF ने भी अपने ट्वीट में कहा है कि 2004 के बाद यह पहली बार है जब USCIRF भारत को एक देश विशेष की चिंता के रूप में सुझाता है. इसी के साथ ये भी कहा गया कि भारत, दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश ने सबसे ज्यादा और खतरनाक तरीके से धार्मिक स्वतंत्रता का हनन किया
Source : News Nation Bureau