Nathuram Godse भारत का पहला आतंकवादी... जानें क्यों बिफरे असदुद्दीन ओवैसी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब रामनवमी के जुलूस के दौरान गोडसे के पोस्टर प्रदर्शित किए गए, तो पुलिस और मीडिया चुप रहे. मानो कि उन्होंने अपने भाईजान की तस्वीर देखी हो.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Asaduddin Owaisi

हैदराबाद में ओवैसी ने गोडसे के पोस्टर लहराने पर कसा तंज.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने हैदराबाद पुलिस की आलोचना करते हुए कहा कि उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिन्होंने रामनवमी (Ramnavmi) के जुलूस के दौरान नाथूराम गोडसे (Naturam Godse) के पोस्टर प्रदर्शित किए. ओवैसी ने कहा, 'अगर कोई ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) की तस्वीर लेकर निकलता तो पुलिस उसके घर के दरवाजे-खिड़की तोड़ देती. इसके साथ ही यह ब्रांडिंग करने से भी नहीं चूकती कि मजलिस की वजह से हैदराबाद आतंकवादियों (Terrorists) का अड्डा बन गया है.' उन्होंने कहा, 'कोई कहता है कि मैं हिंदू राष्ट्र' बनाऊंगा... हैदराबाद में नाथूराम गोडसे के पोस्टर लहराए जाते हैं. मैं समझ नहीं पा रहा हूं... गांधी (Mahatma Gandhi) का हत्यारा नाथूराम गोडसे भारत का पहला आतंकवादी था. उसकी तस्वीर के साथ लोग नाचते हैं. ये कौन लोग हैं जो हैदराबाद में गोडसे की तस्वीर के साथ नाच रहे हैं?'

Advertisment

नीतीश कुमार पर भी बोला तीखा हमला
बेहद आक्रामक अंदाज में ओवैसी ने कहा, 'गांधी को मारने वाले गोडसे की तस्वीर के साथ नाच रहे लोग कौन हैं? गोडसे भारत का पहला आतंकवादी था.' ओवैसी ने कहा, 'बताओ, तुम्हारा उनसे क्या संबंध है? वे ऐसे शांत रहे मानो उन्होंने टीवी पर भाईजान की फोटो देखी हो.' बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा, 'बिहार में पंथनिरपेक्ष सरकार है. फिर भी वहां एक मदरसे में आग लगा दी जाती है. जब मैं वहां चुनाव लड़ता हूं तो वे कहते हैं कि आप चुनाव क्यों लड़ रहे हैं. अब आप चुप क्यों हैं जब एक मदरसे में आग लगा दी गई है? आप इतना नीचे कैसे गिर सकते हैं?'

यह भी पढ़ेंः Russia की अमेरिका पर 'सर्जिकल स्ट्राइक', यूक्रेन युद्ध पर नाटो गठजोड़ का किया पर्दाफाश... जानें कैसे

मुझे कोई खरीद नहीं सकता
ओवैसी ने कहा, 'वहां के मुख्यमंत्री कभी इस तरफ होते हैं और कभी उस तरफ. उन्होंने कुछ नहीं कहा क्योंकि वह पंथनिरपेक्ष हैं. उनका कहना है कि ओवैसी एजेंट हैं. अरे नीतीश कुमार, क्या आप कोर्ट के सामने बैठे हैं कि आप एजेंट कौन है या नहीं इसका सर्टिफिकेट देंगे? मैं गरीब लोगों की टीम से हूं. मैं चुनाव जीतूं या हारूं, यह अल्लाह का फैसला है, मुझे कोई नहीं खरीद सकता.'

HIGHLIGHTS

  • रामनवमी जुलूस में गोडसे के पोस्टर लहराए जाने से खफा ओवैसी
  • हैदराबाद पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए पूछा क्यों नहीं हुई कार्रवाई
  • मदरसे में आग लगाने पर बिहार के सीएम नीतीश पर भी निशाना
ओसामा बिन लादेन Nathuram Godse असदुद्दीन ओवैसी asaduddin-owaisi Terrorists Mahatma Gandhi रामनवमी Nitish Kumar Osama Bin Laden नीतीश कुमार Ramnavmi AIMIM महात्मा गांधी नाथूराम गोडसे
      
Advertisment