एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिश कर रही है।
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, 'ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में दखल देकर सरकार दिखाने की कोशिश कर रही है कि मुस्लिम द्वितीय श्रेणी के नागरिक हैं। भारत में हमेशा से बहुलता और विविधता रही है, जो इस देश को सुंदर बनाते आए हैं। धर्मनिरपेक्षता को खत्म करने का कोई भी प्रयास देश को कमजोर कर देगा।'
एआईएमआईएम के प्रमुख ने पीएम नरेंद्र मोदी के दशहरा कार्यक्रम में धार्मिक नारे लगाने की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि बीते समय में किसी भी प्रधानमंत्री ने इस तरह के नारे नहीं लगाए थे।
Source : News Nation Bureau