आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता इंद्रेश कुमार द्वारा चीन में बनी वस्तुओं के बहिष्कार का आह्वान आरएसएस के पाखंड को दिखाता है। ओवैसी ने हैदराबाद में संवाददाताओं से कहा कि आरएसएस इस तरह के शब्दाडंबर का इस्तेमाल लोगों का ध्यान वास्तविक मुद्दों से हटाने के लिए कर रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर आरएसएस को अपनी ही कही बात पर यकीन है तो उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चीन के साथ द्विपक्षीय व्यापार को बंद करने के लिए कहना चाहिए।
हैदराबाद के लोकसभा सांसद ने कहा कि आरएसएस के नेताओं का मकसद एक झूठ को गढ़ना है, ताकि लोग राष्ट्रवाद में बह जाएं और उनका ध्यान वास्तविक मुद्दों से हट जाए।
उन्होंने कहा, 'इंद्रेश कुमार और अन्य आरएसएस नेताओं को प्रधानमंत्री, जोकि खुद भी स्वयंसेवक हैं, के पास जाना चाहिए और कहना चाहिए कि चीन के साथ द्विपक्षीय व्यापार को अविलंब बंद कर दिया जाए।'
और पढ़ेंः जानें, कैसे अनुच्छेद 370 का अहम हिस्सा है '35ए', 14 मई 1954 को संविधान में मिली थी जगह
ओवैसी ने ताज्जुब जताया कि इन लोगों की अपनी सरकार है, ऐसे में यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से क्यों नहीं कहते कि एक चीनी फर्म द्वारा इंडियन प्रीमियर क्रिकेट लीग को प्रायोजित कराना बंद कीजिए।
ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह स्तब्ध करने वाला और चौंकाने वाला है कि योगी ने राज्य विधानसभा में कहा कि विधानसभा में विस्फोटक मिला है, जबकि अभी जांच हुई भी नहीं थी।
ओवैसी ने कहा कि प्रयोगशाला जांच में पता चला कि जो मिला था, वह टेल्कम पाउडर था। उन्होंने कहा कि भला कोई मुख्यमंत्री इतनी गैरजिम्मेदाराना हरकत कैसे कर सकता है और आरोप लगाया कि ये लोग मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल बनाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते।
Source : IANS