Pulwama attack: पाक पर जमकर बरसे ओवैसी, कहा-'पाकिस्तानी आर्मी, सरकार और ISI के इशारे पर दिया गया इसे अंजाम'

जम्मू और कश्मीर के पुलावाम हुए आतंकी हमले के बाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने शनिवार पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला है.

जम्मू और कश्मीर के पुलावाम हुए आतंकी हमले के बाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने शनिवार पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Pulwama attack: पाक पर जमकर बरसे ओवैसी, कहा-'पाकिस्तानी आर्मी, सरकार और ISI के इशारे पर दिया गया इसे अंजाम'

Asaduddin Owaisi

जम्मू और कश्मीर के पुलावाम हुए आतंकी हमले के बाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने शनिवार पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला है. इस हमले के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए ओवैसी ने कहा है, 'पुलवामा हमले का संबंध पाकिस्तान से है. इसे अंजाम पाक सरकार, पाकिस्तानी आर्मी और आईएसआई (ISI) के इशारे पर दिया गया है. हमारे 40 जवानों को मारकर उसकी जिम्मेदारी लेने वाले लोग जैश-ए-मोहम्मद नहीं जैश-ए-शयातीन हैं.'

Advertisment

ओवैसी ने इस्लाम के नाम पर आतंक फैलाने वाले को ललकारते हुए कहा है, 'मोहम्मद एक सिपाही है वो किसी व्यक्ति की हत्या नहीं करता है. मोहम्मद तो मानवता के प्रति दयालू होता है. तुम तो जैश-ए-शैतान, जैश-ए-इबलीस हो. मजूद अजहर मैं तुमको बता दूं कि तुम मौलाना नहीं हो, तुम शैतान के शिष्य/चेले हो. ये लश्कर-ए-तैयबा नहीं बल्कि लश्कर-ए-शैतान है.'

उन्होंने आगे कहा, 'हम पाकिस्तान के पीएम को बताना चाहेंगे कि वे टीवी के सामने बैठकर भारत को संदेश न दे, जो वे चाहते हैं. आपने इसे शुरू किया, यह पहला हमला नहीं था. पठानकोट, उरी और अब पुलवामा. हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को कहना चाहते हैं अब आप अपने चेहरे से मासूमियत का नकाब निकाल दो.'

ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat : पुलवामा के शहीदों का बलिदान व्‍यर्थ नहीं जाएगा : पीएम मोदीजीत का भरोसा 10 बातें वॉर मेमोरियल

बता दें कि जम्मू -कश्मीर में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में एक आत्मघाती हमला किया. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए जबकि कई घायल हो गए. पुलवामा जिले में आतंकी ने श्रीनगर-जम्मू हाई-वे पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकराकर उसमें विस्फोट कर दिया था. वहीं इस हमले कि जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने ली थी. पुलिस ने आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की थी. अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था. 

Source : News Nation Bureau

ISI pakistan asaduddin-owaisi Pulwama Pakistan Army Jaish E Mohammed pulwama terror attack Pak government Mazood Azhar
Advertisment