logo-image

अयोध्या भूमिपूजन के टीवी प्रसारण पर वामपंथियों की रार, दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

अयोध्या भूमिपूजन के टीवी प्रसारण पर वामपंथियों की रार मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां देखें मुख्य अंश.

Updated on: 28 Jul 2020, 09:32 PM

नई दिल्‍ली:

अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को शिलान्यास करेंगे. इस पर सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बतौर प्रधानमंत्री राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम का शामिल होना संवैधानिक शपथ का उल्लंघन होगा. धर्मनिरपेक्षता संविधान के बुनियादी ढांचे का हिस्सा है. अयोध्या भूमिपूजन के टीवी प्रसारण पर वामपंथियों की रार मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां देखें मुख्य अंश.

इस मामले से लेफ्ट का किसी से कोई लेना देना नहीं हैः  विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता

ये संप्रदायिक सौहार्द है, सूप बोले तो बोले चलनी भी बोले... : डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, BJP प्रवक्ता  

अगर अकबरुद्दीन ओवैसी ने ऐसा बयान दिया होता तो अब तक उनके खिलाफ करोड़ों मुकदमे दर्ज हो गए होते : असीम वकार, प्रवक्ता, AIMIM

सेक्युलिरिज्म का मतलब किसी धर्म को गाली देना नहीं होता हैः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता

लेफ्ट की आइडियोलॉजी किसी भी धर्म को नहीं मानती हैः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता

आप लोग धर्म के नाम पर वोटों को मोबेलाइ्ज्ड करने की कोशिश करते रहते हैंः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता

वकार साहब को चलता हुआ वीडियो भी नजर नहीं आ रहा हैः सुधांशु त्रिवेदी, बीजेपी प्रवक्ता
यहां पर सर्वधर्म सद्भावना है लेकिन ये हिन्दू राष्ट्र नहीं हैः सुधांशु त्रिवेदी, बीजेपी प्रवक्ता
आप एक कम्युनिस्ट देश का नाम बताओ जहां बोलने की आजादी हो और एक ऐसे इस्लामिक देश का नाम बताओ जहां धर्म की आजादी होः सुधांशु त्रिवेदी, बीजेपी प्रवक्ता

जब सर्वोच्च न्यायालय ने पूरी तरह से राम जन्मभूमि पर अपना फैसला दिया है और मंदिर को 2.5 एकड़ जबकि मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन दी है यहां आपको धर्मनिरपेक्षता नहीं दिखाई दी हैः आकाश शर्मा, पब्लिक मंच



भारतीय जनता पार्टी के बारे में जितना कहा जाए उतना ही कम हैः आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
सरदार पटेल ने गांधी से चर्चा के बाद आरएसएस के बारे में बताया था कि आरएसएस एक नफरत फैलाने वाला संगठन हैः आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार

जब कोर्ट ने अपना फैसला दे दिया है कि मंदिर वहीं पर बनेगा, मेरी आपत्ति पीएम के वहां जाने पर नहीं है मेरी आपत्ति सिर्फ इतनी है कि कोविड-19 के समय में हमें अभी इससे बचना चाहिए थाः नीरजा चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार
शादियों में हम नहीं जा पा रहे हैं लोगों के मरने पर हम नहीं जा रहे हैं तो क्या भूमि पूजन का इंतजार नहीं कर सकते हैंः नीरजा, वरिष्ठ पत्रकार
सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर बनने का आदेश दे दिया है, मुस्लिम समुदाय भी अब इसके समर्थन में हैंः नीरजा चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार


बकरीद में करोड़ों  बकरे लाए जाएंगे तो क्या उनका कोविड टेस्ट नहीं होना चाहिएः सुधांशु त्रिवेदी, बीजेपी प्रवक्ता
अगर कोविड-19 से राम मंदिर में बाधा है तो यही आपत्ति बकरीद पर भी होनी चाहिए आपको उसपर भी खुलकर बोलना चाहिएः सुधांशु त्रिवेदी, बीजेपी प्रवक्ता

प्रधानमंत्री वोट बैंक की राजनीति के लिए मंदिर के भूमि पूजन में जा रहे हैं यह गलत है वो प्रसार भारती के नियमों को ताक पर रख रहे हैंः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
इस देश का मुसलमान देशभक्त है वो पाकिस्तानी नहीं है जिसकी आप रोज घोषणा करते हैंः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
आरएसएस के लोगों ने आजादी के लिए कभी गोलियां नहीं खाई, अंग्रेजों के पिट्ठू बने रहेः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता


माननीय प्रधानमंत्री जी को बिलकुल अयोध्या जाना चाहिए, देश की भावना के लिए पीएम को वहां जाना चाहिएः आदित्य द्विवेदी, लखनऊ से दर्शक

जब भी कोई अच्छा काम देश में होता है तो एक धड़ा आकर उसे रोकने के लिए और विरोध के लिए खड़े हो जातेः  आदित्य द्विवेदी, लखनऊ से दर्शक


सबसे बड़ा सेक्युलर देश का कोई व्यक्ति है तो वो हैं लाल कृष्ण आडवाणी, जिन्होंने पाकिस्तान जाकर जिन्ना को सेक्युलर की उपाधि दीः आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
जसवंत सिंह आडवाणी के बाद देश के दूसरे सबसे बड़े सेक्युलर व्यक्ति थे क्योंकि उन्होंने भी जिन्ना को सेक्युलर बताते हुए एक किताब ही लिख दी थीः आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार


हर राजा आक्रांता है चाहे वो हिन्दू हो या मुसलमान, हर राजा अपने राज्य के विस्तार के लिए लड़ता थाः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
अयोध्या का डिस्प्यूट कोई नहीं कह रहा है पीएम के रोल पर है, प्रसार भारती के नियमों पर हैः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता


साल 2012 में जब नए पोप ने जिम्मेदारी स्वीकारी तब दूरदर्शन ने जब लाइव दिखाया तब ये लोग कहां चले गए थेः प्रेम शुक्ला, बीजेपी प्रवक्ता
पोप भारत का क्या है उनकी सेरेमनी को दूरदर्शन ने लाइव क्यों दिखाया और तब क्या आप सो रहे थेः प्रेम शुक्ला, बीजेपी प्रवक्ता


पीएम के अयोध्या जाने पर ओवैसी का विरोध पूरी तरह से गलत हैः  विनीत पांडेय, कानपुर से दर्शक