ओवैसी का भागवत पर निशाना, पूछा- कौन है ये और किस अधिकार से मंदिर बनाने की बात करते हैं?

ओवैसी ने सवाल खड़े करते हुए कहा, 'कौन है मोहन भागवत? क्या वो मुख्य न्यायधीश हैं?'

ओवैसी ने सवाल खड़े करते हुए कहा, 'कौन है मोहन भागवत? क्या वो मुख्य न्यायधीश हैं?'

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
ओवैसी का भागवत पर निशाना, पूछा- कौन है ये और किस अधिकार से मंदिर बनाने की बात करते हैं?

असदुद्दीन ओवैसी, एआईएमआईएम (फाइल फोटो)

एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) प्रमुख मोहन भागवत के 'मंदिर बनाने; वाले बयान पर हमला बोला है।

Advertisment

असदुद्दीन ओवैसी ने आरएसएस प्रमुख से पूछा, 'किस अधिकार से मोहन भागवत कहते हैं कि अयोध्या में मंदिर बनेगा। जबकि इस मामले में अभी भी अदालत में सुनवाई चल ही रही है।'

आगे ओवैसी ने सवाल खड़े करते हुए कहा, 'कौन है मोहन भागवत? क्या वो मुख्य न्यायधीश हैं?'

बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने 24 नवम्बर को अयोध्या में आयोजित विश्व हिंदू परिषद(विहिप) के तीन दिवसीय धर्म संसद में कहा था कि मंदिर विवादास्पद जगह पर ही बनेगा और वहां 'कुछ भी नहीं' बनेगा।

भागवत ने कहा, 'राम मंदिर राम जन्मभूमि पर ही बनेगा और वहां कुछ भी नहीं बनेगा। इसका निर्माण किया जाएगा और वास्तविक स्वरूप में उसी पत्थरों से निर्माण किया जाएगा। इसका निर्माण उनके नेतृत्व में होगा, जिन्होंने इस आंदोलन की अगुवाई की थी और इसके लिए 20-25 वर्षो तक लड़ते रहे।'

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में अब नहीं है कोई बाधा: आरएसएस

भागवत ने कहा, 'समय काफी नजदीक आ गया है। हमें बहुत सावधान रहना होगा और एक-एक करके कदम उठाना होगा। हमें और किसी चीज के बारे में नहीं सोचना होगा।'

उन्होंने कहा, 'हिंदू समाज और दुनिया के सार्वभौमिक कल्याण के लिए, राम मंदिर को अयोध्या के राम जन्मभूमि में बनने दे। यही मेरी इच्छा है।'

इससे पहले पेजावर मठ के मठाधीश विश्वेषातीर्थ स्वामीजी ने कहा कि सभी बाधाओं को पार करने के बाद राम मंदिर का निर्माण एक वर्ष में शुरू हो जाएगा।

अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर ही बनना चाहिये, दूसरा ढांचा नही: भागवत

Source : News Nation Bureau

Ayodhya asaduddin-owaisi Mohan Bhagwat RSS chief Ram Temple
      
Advertisment