Advertisment

ओवैसी ने साधा पीएम पर निशाना, कहा- जो लूट कर भागे वो मुसलमान थे क्या

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि जो लोग मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने की ख्वाब देख रहे हैं उनसे पूछना चाहता हूं कि कितने मुसलमानों ने देश को लूटा है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
ओवैसी ने साधा पीएम पर निशाना, कहा- जो लूट कर भागे वो मुसलमान थे क्या
Advertisment

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि जो लोग मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने की ख्वाब देख रहे हैं उनसे पूछना चाहता हूं कि कितने मुसलमानों ने देश को लूटा है।

एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हमने बहुत नारे दिए, हिंन्दू-मुसलमान भाई-भाई। लेकिन वो हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात कर रहे हैं।

ओवैसी ने कहा, 'हमने बहुत नारे दिए, हिंन्दू मुसलमान भाई-भाई। हम मुसलमान नहीं हुए, वो हिन्दू राष्ट्र की तरफ जरूर चले गए। हमको इस मुल्क में दूसरे दर्जे का शहरी बनाने को जो लोग ख्वाब देख रहे हैं। जो आज भी हमें पाकिस्तानी कहकर पुकारते हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं। हर्षद मेहता, केतन पारेख, नीरव मोदी क्या मुस्लमान थे?'

ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना सादाते हुए कहा, 'हमारे वज़ीर ए आज़म ने एक भाई को कहा- मेहुल भाई, क्या वो मुसलमान थे? आपने जिसको भाई कहा वही तो लूट कर भाग गया।'

अयोध्या में रामजन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद पर ओवैसी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फैसला मुलमानों के हक में आएगा।

और पढ़ें: अफसरों तक पहुंची PNB घोटाले की जांच की आंच, बैंक के चेयरमैन से पूछताछ

उन्होंने कहा, 'हमारी मस्जिद वहां पर है, थी, और इंशाअल्लाह रहेगी और दोबारा वहां पर बनाएंगे, जब सुप्रीम कोर्ट हमारे हक में फैसला देगा... और फैसला आएगा तो हमको पूरी उम्मीद है कि आस्था की बुनियाद पर नहीं तथ्यों की बुनियाद पर आएगा।'

उन्होंने हिनदू संगठनों को भी संदेश देने की कोशिश की और कहा कि मुस्लिम हरगिज़ अपनी मस्जिद को नहीं छोड़ेंगे।

उन्होंने कहा, 'ये लोग जो हमको डरा रहे हैं, चाहे हमारी शरीयत के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं, चाहे हमको कह रहे हैं कि मस्जिद छोड़ दो, मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं जो हमसे कहते हैं कि मस्जिद छोड़ दो, नहीं, हम हरगिज़ अपनी मस्जिद को नहीं छोड़ेंगे।'

और पढ़ें: तनाव के बीच विदेश सचिव गोखले चीन पहुंचे, कई मुद्दों पर की चर्चा

Source : News Nation Bureau

PNB bank scams babri-masjid PM modi asaduddin-owaisi
Advertisment
Advertisment
Advertisment