Exclusive: ओवैसी का नड्डा पर हमला, कहा- पहले इतिहास पढ़ें...

एएमआईएएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने न्यूज नेशन को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष और अमित शाह पर भी वार किया.  

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
owaisi

असदुद्दीन ओवैसी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

हैदराबाद के लोकल बॉडी चुनाव में केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. बीजेपी ने हैदराबाद के निकाय चुनाव में पार्टी के बड़े-बड़े दिग्गजों को प्रचार अभियान में उतारा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को भी हैदराबाद के इस निकाय चुनाव में उतारा गया है. शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सिकंदराबाद में रैली कर ओवैसी और केसीआर पर जमकर हमला बोला. इसके बाद एएमआईएएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने न्यूज नेशन को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष और अमित शाह पर भी वार किया.  

Advertisment

आइए आपको बताते हैं ओवैसी ने कैसे बीजेपी के नेताओं और केंद्री मंत्रियों पर हमला बोला- 

  • जेपी नड्डा को इतिहास मालूम नही है ,मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि वो इंटरव्यू  देखे और उन्हें पता लग जायेगा कि रजाकार कौन थे ,रजाकार चले गए और वफादार यहां है.
  • मैं लैला बन गई हूं, हर कोई मेरे पीछे पड़े है , मुझे क्या है नाचने दो मेरे सामने.
  • म्युनिसिपल चुनाव में बीजेपी के पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है ,इसीलिए आज पाकिस्तान, रोहिंग्या ,सर्जिकल स्ट्राइक  की बातें कर रहे , 
  • मुझे लगा था कि ये लोग डोनाल्ड ट्रम्प को भी चुनाव प्रचार के लिए लाएंगे ,वो भी इस समय बेरोज़गार है.
  • अमित शाह देश के पहले ऐसे गृहमंत्री हैं जो कहते है ओवैसी से इजाज़त चाहिए , यह कब से हुआ ,यह कैसा मज़ाक है.
  • योगी क्या कहेंगे मुझे, पहले अपने गिरेहबान को भी देखिये
  • इस चुनाव के बाद में हमने पश्चिम  बंगाल के ज़िम्मेदारों को बुलाया है, उनके साथ बैठक करेंगे 
  • कश्मीर की जहां तक बात है ,मैं हमेशा उनके लिए ह्यूमन राइट्स की बात करूंगा

Source : News Nation Bureau

AIMIM Leader Akbaruddin Owaisi asaduddin-owaisi Hyderabad Local Body Election Exclusive Interview of Asaduddin Owaisi Akbaruddin Owaisi Home Minister Amit Shah BJP President JP Nadda Owaisi attack on BJP
      
Advertisment