/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/07/71-owaisi.jpg)
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय मुस्लिमों के लिए 'पाकिस्तानी' शब्द के इस्तेमाल पर सजा देने की मांग की है।
मंगलवार को लोकसभा में सांसद ओवैसी ने मांग रखी है कि सरकार ऐसा कानून बनाए जिसमें भारतीय मुसलमानों को किसी के पाकिस्तानी कहने पर तीन साल की जेल का प्रावधान हो।
ओवैसी हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने के लिेए जाने जाते हैं और मुस्लिमों को मिलने वाले हज सब्सिडी को उन्होंने मुस्लिम समुदाय के शिक्षा पर खर्च करने का समर्थन किया था।
AIMIM President Asaduddin Owaisi demanded today in Lok Sabha that the Centre bring a law to punish with three-year jail term any person who calls an Indian Muslim "a Pakistani" (file pic) pic.twitter.com/RUzjCdit0e
— ANI (@ANI) February 6, 2018
यह भी पढ़ें: चीन के खिलाफ ASEAN, कहा- बीजिंग की दादागिरी से बढ़ रहा तनाव
गौरतलब है कि जब भी देश को लेकर कही विवाद होता है तो कुछ लोग मुस्लिम समुदाय के लोगों को पाकिस्तान से जोड़कर उन्हें पाकिस्तानी कहने लगते हैं। इसी वजह से हैदराबाद में मुस्लिमों के बड़े नेता ओवैसी ने संसद में यह मांग रखी है।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार बनने के बाद घाटी में सबसे ज्यादा युवाओं ने उठाये हथियार
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us