'पाकिस्तानी' कहने पर मिले 3 साल की सजा, संसद में बने कानून: ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय मुस्लिमों के लिए 'पाकिस्तानी' शब्द के इस्तेमाल पर सजा देने की मांग की है।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय मुस्लिमों के लिए 'पाकिस्तानी' शब्द के इस्तेमाल पर सजा देने की मांग की है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
'पाकिस्तानी' कहने पर मिले 3 साल की सजा, संसद में बने कानून: ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय मुस्लिमों के लिए 'पाकिस्तानी' शब्द के इस्तेमाल पर सजा देने की मांग की है।

Advertisment

मंगलवार को लोकसभा में सांसद ओवैसी ने मांग रखी है कि सरकार ऐसा कानून बनाए जिसमें भारतीय मुसलमानों को किसी के पाकिस्तानी कहने पर तीन साल की जेल का प्रावधान हो।

ओवैसी हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने के लिेए जाने जाते हैं और मुस्लिमों को मिलने वाले हज सब्सिडी को उन्होंने मुस्लिम समुदाय के शिक्षा पर खर्च करने का समर्थन किया था।

यह भी पढ़ें: चीन के खिलाफ ASEAN, कहा- बीजिंग की दादागिरी से बढ़ रहा तनाव

गौरतलब है कि जब भी देश को लेकर कही विवाद होता है तो कुछ लोग मुस्लिम समुदाय के लोगों को पाकिस्तान से जोड़कर उन्हें पाकिस्तानी कहने लगते हैं। इसी वजह से हैदराबाद में मुस्लिमों के बड़े नेता ओवैसी ने संसद में यह मांग रखी है।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार बनने के बाद घाटी में सबसे ज्यादा युवाओं ने उठाये हथियार

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha pakistan AIMIM asaduddin-owaisi
Advertisment