पीएम नरेंद्र मोदी के ऊं और पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार, जानें क्‍या बोले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को मथुरा (Mathura) में जैसे ही कहा कि ऊं गाय का नाम सुनते ही कुछ लोगों के बाल खड़े हो जाते है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को मथुरा (Mathura) में जैसे ही कहा कि ऊं गाय का नाम सुनते ही कुछ लोगों के बाल खड़े हो जाते है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
पीएम नरेंद्र मोदी के ऊं और पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार, जानें क्‍या बोले

असदुद्दीन ओवैसी (ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को मथुरा (Mathura) में  जैसे ही कहा कि ऊं गाय का नाम सुनते ही कुछ लोगों के बाल खड़े हो जाते है. उन्हें लगता है देश 16वीं-17वीं शताब्दी में पहुंच गया है. ऐसे लोगों ने देश को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया. वैसे ही असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने उनपर पलटवार कर दिया. ओवैसी ने पीएम मोदी को कहा कि गाय हमारे हिंदू भाइयों के लिए एक पवित्र पशु है लेकिन संविधान में जीवन और समानता का अधिकार मनुष्यों को दिया गया है, मुझे उम्मीद है कि पीएम इसे ध्यान में रखेंगे. 

Advertisment

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने बुधवार को मथुरा (Mathura) में कई कार्यक्रमों को लॉन्च किया. इनमें पशु आरोग्य मेले की शुरुआत और पशुओं में होने वाली अलग-अलग बीमारियों के टीकाकरण का कार्यक्रम भी शामिल है. इसके अलावा पीएम मोदी ने देशभर के लिए 40 मोबाइल पशु चिकित्सा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद पीएम मोदी ने मथुरा (Mathura)वासियों को संबोधित करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक जैसे कई अहम मुद्दों पर बात की.

यह भी पढ़ेंः पोर्न (Porn) देखने के लिए अब दिखाना होगा पहचान पत्र, दुनिया में ऐसा करने वाला यह पहला देश

पीएम मोदी ने इस दौरान पशुपालन और गायों पर भी बात की और बातों ही बातों विरोधियों पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, ऊं गाय का नाम सुनते ही कुछ लोगों के बाल खड़े हो जाते है. उन्हें लगता है देश 16वीं-17वीं शताब्दी में पहुंच गया है. ऐसे लोगों ने देश को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया. पीएम मोदी ने कहा, भारत में पशुधन बहुत बड़ी बात है, इसके बिना अर्थव्यवस्था हो या गांव, कुछ नहीं चल सकता.

यह भी पढ़ेंः लंच और डिनर में छुरी-चम्मच, स्‍ट्रॉ भी खाना पड़ सकता है, ऐसी होगी प्‍लास्‍टिक के बिना दुनिया

पीएम मोदी ने कहा, किसानों की आय बढ़ाने में पशुपालन और दूसरे व्यवसायों की भी बहुत बड़ी भूमिका है. पशुपालन हो, मछली पालन हो या मधुमक्खी पालन, इन पर किया गया निवेश ज्यादा कमाई कराता है. इसके लिए बीते 5 वर्षों में कृषि से जुड़े दूसरे विकल्पों पर हम एक नए Approach के साथ आगे बढ़े हैं.

यह भी पढ़ें: प्लास्टिक का विकल्प बन सकता है साबूदाना, कूड़े से निखर सकता है आपका शहर!

प्रधानमंत्री ने कहा, पशुधन की गुणवत्ता और स्वास्थ्य से लेकर डेयरी प्रोडक्ट्स की वैरायटी को विस्तार देने के लिए जो भी जरूरी कदम थे, वो उठाए गए हैं. दुधारु पशुओं की गुणवत्ता के लिए पहले राष्ट्रीय गोकुल मिशन शुरु किया गया और इस वर्ष देश पशुओं की उचित देखरेख के लिए कामधेनु आयोग बनाने का निर्णय हुआ.

यह भी पढ़ें: अयोध्या: इस बार दीपावली होगी खास, CM योगी के बगल में नहीं होगा भगवान राम का सिंहासन

उन्होंने कहा, पशुधन को लेकर सरकार इतनी गंभीर है कि सरकार के 100 दिनों में जो बड़े फैसले लिए गए, उनमें से एक पशुओं के टीकाकरण से जुड़ा है. इस अभियान को विस्तार देते हुए राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम और कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. भारत के डेयरी सेक्टर को विस्तार देने के लिए हमें नई तकनीक की जरुरत है. ये इनोवेशन हमारे ग्रामीण समाज से भी आएं इसीलिए आज स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज की शुरुआत की गई.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

PM modi cow asadudin owaisi Ohm
      
Advertisment