संगीत सोम पर ओवैसी का पलटवार कहा- लाल किले को भी 'गद्दारों' ने बनाया

ताजमहल पर बीजेपी विधायक संगीत सोम के बिवादित बयान पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है।

ताजमहल पर बीजेपी विधायक संगीत सोम के बिवादित बयान पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
संगीत सोम पर ओवैसी का पलटवार कहा- लाल किले को भी 'गद्दारों' ने बनाया

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी

ताजमहल पर बीजेपी विधायक संगीत सोम के बिवादित बयान पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, 'हैदराबाद हाउस भी 'गद्दारों' ने बनाया था। तो क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां विदेशी मेहमानों की मेजबानी छोड़ देंगे?

Advertisment

आपको बता दे कि संगीत सोम ने मुगल कालीन शासकों के इतिहास को देश के लिए कलंक बताते हुए कहा था कि इतिहास से मुगलकालीन शासकों को निकालकर अब यूपी में हिंदुओं के इतिहास को दर्शाया और पढ़ाया जाएगा।

संगीत सोम ने कहा था, 'ताजमहल को गद्दारों ने बनवाया था इसलिए इसका इतिहास में जिक्र नहीं होना चाहिए। ताजमहल बनाने वाले ने अपने पिता को कैद में डाला था। देश का इतिहास अब तक बिगड़ा हुआ था जिसे सुधारने का काम बीजेपी कर रही है।'

संगीत सोम के इस बयान से बीजेपी पल्ला झाड़ रही है। बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों का कहना है कि यह बयान संगीत सोम का अपना व्यक्तिगत बयान है।

asaduddin-owaisi sangeet soam
Advertisment