योगी के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- कानून ते तहत चलाएं देश नहीं तो बढ़ेगी अराजकता

ओवैसी ने कहा कि देश में संविधान और कानून के तहत शासन किया जाना चाहिए, बहुमत/अल्पसंख्यक की भावनाओं से नहीं।

ओवैसी ने कहा कि देश में संविधान और कानून के तहत शासन किया जाना चाहिए, बहुमत/अल्पसंख्यक की भावनाओं से नहीं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
योगी के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- कानून ते तहत चलाएं देश नहीं तो बढ़ेगी अराजकता

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असद्दुीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि देश में संविधान और कानून के तहत शासन किया जाना चाहिए, बहुमत/अल्पसंख्यक की भावनाओं से नहीं।

Advertisment

ओवैसी ने कहा, 'भारत को संविधान और कानून के तहत ही चलाया जा सकता है, बहुमत/अल्पसंख्यक की भावनाओं के साथ नहीं। अगर ऐसा होता है तो वह अराजकता का कारण बन जाएगा।'

बता दें कि बुधवार को योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हम सभी को सुरक्षा देंगे लेकिन इसे लेकर सभी की जिम्मेदारी बनती है। प्रत्येक समुदाय और धर्म को एक दूसरे की भावनाओं का आदर करना चाहिए। इंसान भी महत्वपूर्ण है और गाय भी अहम।

योगी ने कहा था, 'हम सभी को सुरक्षा देंगे लेकिन इसे लेकर सभी की जिम्मेदारी बनती है। हर समुदाय और धर्म को एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। इंसान भी महत्वपूर्ण है और गाय भी अहम। प्रकृति में दोनों की अपनी भूमिका है। सभी की सुरक्षा होनी चाहिए।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath INDIA asaduddin-owaisi governed by sentiments
Advertisment