मालेगांव बम धमाके के आरोपी कर्नल पुरोहित को जमानत मिलने पर मोदी सरकार पर भड़के ओवैसी

AIMIM (आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मालेगांव बम धमाके के आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर मोदी सरकार पर निशाना साधा।

AIMIM (आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मालेगांव बम धमाके के आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर मोदी सरकार पर निशाना साधा।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मालेगांव बम धमाके के आरोपी कर्नल पुरोहित को जमानत मिलने पर मोदी सरकार पर भड़के ओवैसी

मोदी सरकार पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

AIMIM (आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मालेगांव बम धमाके के आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर मोदी सरकार पर निशाना साधा।

Advertisment

ओवैसी ने मोदी सरकार पर आतंकवाद के मामलों पर नरम होने का आरोप लगाया। पुरोहित 2008 मालेगांव विस्फोट मामले में मुख्य आरोपी है। ओवैसी ने कहा कि पुरोहित जैसे एक आतंकवाद के आरोपी का महिमामंडन नहीं किया जाना चाहिए, जैसा कि कुछ लोग करने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

ओवैसी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के सत्ता में आने के बाद से इस तरह के मामलों का (जिनमें कथित हिंदुत्व आतंकवादी शामिल हों) एक पैटर्न दिख रहा है। सरकार जमानत और रिहाई के खिलाफ अपील नहीं कर रही है। क्या सरकार इस तरह के मामलों में नरमी बरत रही है?

उन्होंने कहा, 'लोक अभियोजक रोहिणी सालियान ने आरोप लगाया था कि उन पर एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के अधिकारी मामलों को कमजोर करने का दबाव बना रहे हैं।' महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव में 29 सितंबर 2008 को हुए बम धमाके में सात लोगों की मौत हो गई थी।

25 अप्रैल को बाम्बे हाई कोर्ट ने मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जमानत दे दी थी लेकिन पुरोहित को जमानत नहीं मिली थी। इसके खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी जहां से उन्हें जमानत मिल गई।

HIGHLIGHTS

  • मालेगांव धमाके के आरोपी कर्नल पुरोहित को जमानत मिलने पर भड़के ओवैसी
  • मोदी सरकार पर लगाया आतंकवाद पर नरम रुख अपनाने का आरोप

Source : News Nation Bureau

owaisi malegaon blast Lt Col Prasad Shrikant Purohit
      
Advertisment