/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/01/17-asaddudin-owaisi-5-12.jpg)
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदु्द्दीन ओवैसी ने एक बार फिर मोदी सरकार निशाना साधा है. इस बार उन्होंने मोदी सरकार के 2014 के कार्यकाल में कम हुई GDP और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर हमला बोला है.
ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'पीएम मोदी अपनी ही सरकार के औसत रिकॉर्ड को सुधार नहीं सकते. वो रिकॉर्ड जहां GDP सबसे कम हो गई हो और बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई हो. इसके बाद ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा, 'मोदी है तो मुमकिन है. हालांकि पीएम मोदी के वोटर कभी भी इस बात की शिकायत नहीं करते. वो केवल तभी जागते हैं जब गौहत्या में 5 फीसदी से कमी आ जाती है या दलित अपनी शादी में घोड़े की सवारी करता है.'
Modi can’t even better his own mediocre record. Record unemployment? Lowest GDP?
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 31, 2019
Modi hai to mumkin hai
Of course his core voter won’t complain. He’s awake only when Gau lynching falls below 5% or when young Dalits ride a horse in their wedding baaraat https://t.co/o87iOBuoOr
बता दें, केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2019 को समाप्त हुई तिमाही में भारत की GDP संवृद्धि दर 5.8 फीसदी रही जो पूर्व वर्ष की समान अवधि के 8.1 फीसदी से कम है. वित्त वर्ष 2018-19 में देश की जीडीपी संवृद्धि दर 6.8 फीसदी रही, जबकि जोकि जीडीपी विकास दर का पिछले पांच साल का सबसे निचला स्तर है. वित्त वर्ष 2017-18 में आर्थिक विकास दर 7.2 फीसदी थी.
आंकड़ों के अनुसार, देश की आर्थिक विकास दर घटने का मुख्य कारण कृषि और खनन क्षेत्र की संवृद्धि दर में कमी है. कृषि, वानिकी और मत्स्य पालन क्षेत्र की संवृद्धि दरन वित्त वर्ष 2018-19 में 2.9 फीसदी रही जबकि पिछले साल यह पांच फीसदी थी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us