मोदी है तो मुमकिन है कहकर ओवैसी ने इस बात के लिए साधा PM मोदी पर निशाना

ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'पीएम मोदी अपनी ही सरकार के औसत रिकॉर्ड को सुधार नहीं सकते'

ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'पीएम मोदी अपनी ही सरकार के औसत रिकॉर्ड को सुधार नहीं सकते'

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
मोदी है तो मुमकिन है कहकर ओवैसी ने इस बात के लिए साधा PM मोदी पर निशाना

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदु्द्दीन ओवैसी ने एक बार फिर मोदी सरकार निशाना साधा है. इस बार उन्होंने मोदी सरकार के 2014 के कार्यकाल में कम हुई GDP और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर हमला बोला है.

Advertisment

ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'पीएम मोदी अपनी ही सरकार के औसत रिकॉर्ड को सुधार नहीं सकते. वो रिकॉर्ड जहां GDP सबसे कम हो गई हो और बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई हो. इसके बाद ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा, 'मोदी है तो मुमकिन है. हालांकि पीएम मोदी के वोटर कभी भी इस बात की शिकायत नहीं करते. वो केवल तभी जागते हैं जब गौहत्या में 5 फीसदी से कमी आ जाती है या दलित अपनी शादी में घोड़े की सवारी करता है.'

बता दें, केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2019 को समाप्त हुई तिमाही में भारत की GDP संवृद्धि दर 5.8 फीसदी रही जो पूर्व वर्ष की समान अवधि के 8.1 फीसदी से कम है. वित्त वर्ष 2018-19 में देश की जीडीपी संवृद्धि दर 6.8 फीसदी रही, जबकि जोकि जीडीपी विकास दर का पिछले पांच साल का सबसे निचला स्तर है. वित्त वर्ष 2017-18 में आर्थिक विकास दर 7.2 फीसदी थी.

आंकड़ों के अनुसार, देश की आर्थिक विकास दर घटने का मुख्य कारण कृषि और खनन क्षेत्र की संवृद्धि दर में कमी है. कृषि, वानिकी और मत्स्य पालन क्षेत्र की संवृद्धि दरन वित्त वर्ष 2018-19 में 2.9 फीसदी रही जबकि पिछले साल यह पांच फीसदी थी.

PM Narendra Modi PM modi asaduddin-owaisi GDP AIMIM owaisi twweet on modi
Advertisment