'मुस्लिम वोट' पर भड़के सलमान खुर्शीद और असदुद्दीन ओवैसी, रविशंकर प्रसाद पर साधा निशाना

रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देते हैं, लेकिन मोदी सरकार ने उन्हें पूरी इज्ज़त दी है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'मुस्लिम वोट' पर भड़के सलमान खुर्शीद और असदुद्दीन ओवैसी, रविशंकर प्रसाद पर साधा निशाना

असदुद्दीन ओवैसी और सलमान खुर्शीद (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के मुस्लिम वोट पर बयान देने के बाद नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी नेता पर निशाना साधा है। बता दें कि रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देते हैं, लेकिन मोदी सरकार ने उन्हें पूरी इज्ज़त दी है।

Advertisment

सलमान खुर्शीद ने कहा, हमें यह देखना चाहिए कि हमारी पार्टी को किसने और क्यों वोट नहीं किया? हमें उस वजह की तलाश करनी चाहिए। हालांकि, इसका कोई कारण नज़र नहीं आता कि कोई यह क्यों महसूस कर रहा है कि उसे समाज का एक वर्ग वोट नहीं करता है?

ये भी पढ़ें: रविशंकर ने कहा मुसलमान नहीं देते बीजेपी को वोट, जवाब में सलमान बोले- सोचिए आख़िर क्यूं नहीं देते?

वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, संविधान ने हमें अधिकार दिए हैं और वही हमारे अधिकारों को सुरक्षा भी देता है। हर किसी को अपनी मर्ज़ी से किसी भी पार्टी को वोट देने का हक है और इसे अधिकार को कोई छीन नहीं सकता है।

ये भी पढ़ें: बीजेपी कार्यकाल में भारत-अमेरिका संबंध हुए हैं अधिक मजबूत और परिपक्व: अरुण जेटली

केंद्रीय मंत्री ने क्या बयान दिया?

रविशकंर ने कहा, 'हमें कभी मुस्लिम वोट नहीं मिलते। हम इस बात को पूरी स्पष्टता से स्वीकार करते हैं लेकिन हमने उन्हें पूरी पवित्रता से स्वीकार किया है या नहीं? बीजेपी के 13 मुख्यमंत्री हैं। हम देश पर शासन कर रहे हैं, क्या हमने किसी नौकरीपेशा या व्यापार करने वाले सज्जन मुसलमान को प्रताड़ित किया है? क्या हमने उन्हें काम से हटाया है?'

(IPL 10 की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

Ravi Shankar salman khurshid asaduddin-owaisi
      
Advertisment