New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/03/pm-modi-social-media-925-20.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Photo Credit : ANI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Photo Credit : ANI)
PM मोदी (PM Modi) सोशल मीडिया पर कितने लोकप्रिय हैं, यह बात देशवासियों से छिपी नहीं है. पीएम मोदी दुनिया में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के बाद सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले नेता हैं. ट्विटर पर पीएम मोदी के 53.3 मिलियन फॉलोअर हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप के 73.2 मिलियन फॉलोअर हैं. आप सब को सुनकर हैरानी होगी कि रविवार की रात लगभग 9 बजे के करीब पीएम मोदी ने ऐलान किया कि वो सोशल मीडिया (Social media) के सभी प्लेफार्मस फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब से अपना अकाउंट्स को बंद करने के बारे में सोच रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर बैन लगाने तो नहीं जा रहे पीएम नरेंद्र मोदी! शशि थरूर को सता रहा यह डर
ट्विटर पर पीएम मोदी के 5.33 करोड़ फॉलोअर्स हैं
बता दें कि ट्विटर पर पीएम मोदी के 5.33 करोड़ फॉलोअर्स हैं. फेसबुक पर 4.45 करोड़ फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर 3.52 लाख फॉलोअर्स हैं. यू-ट्यूब पर 45 लाख फॉलोअर्स हैं. जितने लोग पीएम मोदी को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं, उतनी जनसंख्या कई देशों की नहीं है. हम आपको 15 देशों के नाम बता रहे हैं, जिनकी जनसंख्या पीएम मोदी के फॉलोअर्स से कम है. म्यांमार, साउथ अफ्रीका, सूडान, केन्या, अर्जेण्टीना, युगांडा, इराक नेपाल समेत कई देशों की जनसंख्या 5 करोड़ से कम है.
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक फर्जी फतवा, अंदर लिखी बातें जानकर रह जाएंगे हैरान
सोशल मीडिया छोड़ने का किया ऐलान
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि इस रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को छोड़ने की सोच रहा हूं. आप सभी को आगे जानकारी दूंगा. पीएम मोदी का सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार करने से जुड़ा ट्वीट आने के कुछ ही देर के अंदर इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले बहुत से लोगों ने उनसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं छोड़ने का अनुरोध किया और इस दौरान माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #NoSir ट्रेंड कर रहा था.
देश जनसंख्या
Myanmar म्यान्मार (Burma) 50,020,000
South Africa दक्षिण अफ़्रीका 49,320,500
Ukraine युक्रेन 46,143,700
Spain स्पेन 45,828,172
Colombia कोलोंबिया 44,952,732
Tanzania तंजानिया 43,739,000
Sudan सूडान 42,272,000
Kenya केन्या 39,802,000
Argentina अर्जेण्टीना 39,745,613
Poland पोलैंड 38,130,300
Algeria अल्जीरिया 34,895,000
Uganda युगांडा 32,710,000
Morocco मोरक्को 31,491,578
Iraq इराक 30,747,000
Nepal नेपाल 29,331,000
प्लेटफॉर्म मोदी के फॉलोअर्स कब से सक्रिय
ट्विटर 5.33 करोड़ जनवरी 2009
फेसबुक 4.45 करोड़ मई 2009
इंस्टाग्राम 3.52 लाख नवंबर 2014
यू-ट्यूब 45 लाख अक्टूबर 2007
Source : News Nation Bureau