logo-image

बीएसएफ में शामिल हुए सहायक कमांडेंट के रूप 49 नये अधिकारी, सेना की बढ़ी ताकत

इस दीक्षांत परेड की सलामी बीएसएफ अकादमी, टेकनपुर के निदेशक एसएस चाहर ने ली.

Updated on: 21 Jul 2019, 05:57 AM

highlights

  • BSF के 49 नए अधिकारियों की भर्ती
  • दुनिया का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल BSF
  • नए अधिकारियों की भर्ती से बढ़ेगी देश की सैन्य शक्ति

नई दिल्ली:

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अकादमी, टेकनपुर में शनिवार को आयोजित दीक्षांत परेड के बाद 49 नये अधिकारी बीएसएफ में सहायक कमांडेंट के रूप में शामिल किये गए. इसमें एक महिला अधिकारी भी शामिल हैं. इस दीक्षांत परेड की सलामी बीएसएफ अकादमी, टेकनपुर के निदेशक एसएस चाहर ने ली. दीक्षांत परेड को संबोधित करते हुए चाहर ने कहा, ‘देश सेवा के लिये समर्पित ये अधिकारी देश के लिए बेहतरीन कार्य करते हुए हमेशा देशवासियों की आकांक्षाओं एवं उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘बीएसएफ विश्व का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है और यह अकादमी देश की एक प्रमुख अकादमी के रूप में ख्याति रखती है. यहां से हजारों होनहार युवा अधिकारियों ने प्रशिक्षण पाकर बहादुरी और मानवता की मिसाल कायम करते हुए बल का नाम रोशन किया है.’ 

चाहर ने कहा, ‘आज विश्व आतंकवाद से जूझ रहा है. आतंकवाद और नक्सलवाद का बदलता चेहरा भी देश की सुरक्षा में घातक है. ऐसे में इन अधिकारियों ने यहां से जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उसके आधार पर अपनी सूझबूझ से वे ऐसी सभी गतिविधियों का सामना करेंगे.’ उन्होंने कहा कि इन सभी अधिकारियों को 28 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण दिया गया है. इस बुनियादी प्रशिक्षण में शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, आधुनिक हथियारों का प्रयोग, युद्ध कला, निशानेबाजी, बिना हथियार से लड़ने की कला के साथ विधि एवं कानून, संचार, मानवाधिकार अधिनियम, पुलिस विषय, सीमाओं पर रोजमर्रा की कार्रवाई, समाज के साथ बेहतर संबंध, आपदा प्रबंधन, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, फील्ड इंजीनियरिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया है.

यह भी पढ़ें-शीला दीक्षित को था फुटवेयर और पश्चिमी संगीत का शौक

49 अधिकारियों का यह बैच विभागीय परीक्षा के जरिए सहायक कमांडेंट बना है.प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये गये. पुरस्कार पाने वालों में ‘स्वार्ड ऑफ ऑनर’ सुनील कुमार को, ‘गृहमंत्री ट्रॉफी’ और ‘डायरेक्टर ट्रॉफी’ अनिल कुमार को, ‘डायरेक्टर जनरल ट्रॉफी’ वीरेन्द्र कुमार को, ‘डायरेक्टर बैटन ऑफ ऑनर ट्रॉफी’ नीरज कुमार को तथा शारीरिक प्रशिक्षण एवं खेलकूद के लिए ट्रॉफी मदनलाल को प्रदान की गई. इस अवसर पर प्रशिक्षण देने वाले दो निरीक्षकों राजीव कुमार और जयनारायण को गृहमंत्री के प्रशंसा पत्र से नवाजा गया.

यह भी पढ़ें-नागरिक उड्डयन मंत्री बोले- यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं, किराये में होने वाली वृद्धि को बताया गलत