केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने उरी हमले को लेकर बयान जारी किया है। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, ''कुछ चीजें गलत हो जाती है लेकिन यह मुद्दा काफी संवेदशील है। मैं गलती न करने में विश्वास रखता हूं।'' साथ ही कहा, ''मैं देश को भरोसा दिलाता हूं कि इस तरह के हमले बार-बार नहीं होंगे। मैं इस संबध में कड़े कदम उठाउंगा और इस तरह की गलतियां दोबारा न हो मैं इसके लिए भरोसा दिलाता हूं।''
उरी हमले को लेकर उन्होंने कहा कि मैं कहने से ज्यादा करने में विश्वास रखता हूं। पीएम मोदी के बयानों का हवाला देते हुए पर्रिकर ने कहा कि इस हमले के पीछे जो लोग शामिल हैं उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।