logo-image

ड्रग्स मामला : आर्यन व अन्य आरोपियों को आर्थर रोड, भायखला जेल भेजा गया

ड्रग्स मामला : आर्यन व अन्य आरोपियों को आर्थर रोड, भायखला जेल भेजा गया

Updated on: 08 Oct 2021, 05:25 PM

मुंबई:

न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के एक दिन बाद, मेगास्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और रेव पार्टी के छापे में सात सह-आरोपियों को शुक्रवार दोपहर यहां आर्थर रोड सेंट्रल जेल भेज दिया गया।

दो महिला आरोपियों- मुनमुन धमेचा और नुपुर सारिका को भायखला महिला जेल भेजा गया, और अन्य- अरबाज मर्चेंट, विक्रांत छोकर, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल और गोमित चोपड़ा को आर्यन खान के साथ एआरसीजे भेजा गया।

कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर रेव पार्टी की छापेमारी के बाद गुरुवार को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आरएम नेर्लिकर ने उन्हें 3 अक्टूबर को उनकी गिरफ्तारी के बाद से उनकी हिरासत के एक दिन बाद दक्षिण मुंबई में केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में एनसीबी लॉकअप में छह रातों तक रखा।

जब तक उन्हें जमानत नहीं मिल जाती, वे संबंधित जेलों में ही रहेंगे, जबकि उनके वकील और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के वकील इस पर तीखी कानूनी लड़ाई में लगे हुए थे।

आज सुबह, सभी आठ आरोपी युवाओं का सर जे.जे. अस्पताल में एनसीबी द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल टेस्ट करवाया गया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.