/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/15/New-Project-1-40.jpg)
अरविंद केजरीवाल (फेसबुक)
लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के मतदान से पहले मंगलवार को हिंसा हुई. जिसमें अराजक तत्वों ने ईश्वर चंद विद्यासागर की एक 200 साल पुरानी मूर्ति को तोड़ दिया. इस हिंसा पर एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में एक दिन पहले ही चुनाव प्रचार बंद करने का आदेश दिया है. जिसके बाद ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा और कहा कि आयोग बीजेपी के दबाव में आ गया है.
इसी बयानबाजी में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उतर आए हैं. अरविंद केजरीवाल ने फेसबुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि जागने का समय आ गया है, भारत. इसी पंथ और विचारधारा ने पहले महात्मा गांधी की हत्या की और अब यह देश के सबसे बड़े समाज सुधारकों में से एक श्री ईश्वर चंद्र विद्यासागर के पतन में लगा है. बंगाल के लोग मोदी-शाह के नेतृत्व में हिंसा और गुंडागर्दी करने वालों को करारा जवाब देंगे.
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान जमकर हंगामा हुआ. रोड शो के दौरान पत्थरबाजी हुई थी. जिसमें कई बीजेपी समर्थक और पत्रकार घायल हुए थे. पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था.
ऐसे हुई हिंसा
जानकारी के मुताबिक अमित शाह के रोडशो के दौरान ट्रक पर डंडे फेंके जाने से झड़प शुरू हो गई. बीजेपी और टीएमसी समर्थक आपस में भिड़ गए. यह उस समय हुआ जब अमित शाह का रोड शो कॉलेज स्ट्रीट से होकर कलकत्ता विश्वविद्यालय के आगे से गुजर रहा था. यहीं पर बीजेपी और टीएमसी के छात्र संगठन के नेता आपस में भिड़ गए थे. हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us