DERC चेयरमैन की नियुक्ति रद्द करने के लिए केजरीवाल ने लिखी एलजी को चिठ्ठी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी नजीब जंग से अपना फैसला वापस करने के लिए चिठ्ठी लिखी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी नजीब जंग से अपना फैसला वापस करने के लिए चिठ्ठी लिखी

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
DERC चेयरमैन की नियुक्ति रद्द करने के लिए  केजरीवाल ने लिखी एलजी को चिठ्ठी

FILE IMAGE

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी नजीब जंग से अपना फैसला वापस करने के लिए चिठ्ठी लिखी। जिसमें उन्होंने एलजी से डीईआरसी कृष्ण सैनी की नियुक्ति रद्द करने का फैसला वापस लेने की गुजारिश की है। केजरीवाल ने पत्र में लिखकर कहा है कि जनहित की खातिर आपसे अनुरोध है कि अपना फैसला वापस ले लें।

Advertisment

यहां पर बता दें कि उपराज्यपाल नजीब जंग ने बुधवार को दिल्ली सरकार का एक और फैसला पलट दिया था। जिसमें उन्होंने डीईआरसी (दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग) चेयरमैन पद पर कृष्ण सैनी की नियुक्ति रद्द कर दी थी। कृष्ण सैनी की नियुक्ति रद करने को लेकर उपराज्यपाल कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया था कि डीईआरसी चेयरमैन की नियुक्ति असंवैधानिक तरीके से की गई है।

उपराज्यपाल कार्यालय से जारी बयान में कहा गया था कि बिना उपराज्यपाल की अनुमति के दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने डीईआरसी के चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति के लिए एक चयन समिति का गठन किया था, जो नियमानुसार जरूरी था। जिसका पालन नहीं किया गया।

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal nazeeb jung DERC krishna saini
      
Advertisment