अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व प्रधानमंत्री (फाइल फोटो)
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का आज 50वां जन्मदिन है। पर सीएम केजरीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के गंभीर स्वास्थ्य को देखते हुए अपना जन्मदिन न मनाने का फैसला किया है। केजरीवाल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे थे। जिसके बाद केजरीवाल के मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि अरविंद केजरीवाल आज अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे।
नागेंद्र शर्मा ने ट्वीट में लिखा कि, 'सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के खराब स्वास्थय के चलते पार्टी वालंटियर और शुभ चिंतकों से उनका जन्मदिन नहीं मनाने का आग्रह किया है। वालंटियर से निवेदन है कि वह सीएम केजरीवाल के घर न पहुंचे।'
Delhi CM @ArvindKejriwal requests party volunteers & well wishers not to celebrate his birthday in view of deteriorating health condition of former Prime Minister Sh Atal Behari Vajpayee ji. Volunteers are requested to refrain from visiting CM residence.
— Nagendar Sharma (@sharmanagendar) August 16, 2018
और पढ़ें- LIVE: अटल बिहारी वाजपेयी का मेडिकल बुलेटिन जारी, नाज़ुक है हालत, ग्वालियर से परिवार को बुलाया गया
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत गुरुवार को भी नाजुक बनी हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) जल्द ही उनके स्वास्थ्य को लेकर बुलेटिन जारी कर सकता है। वह पिछले नौ सप्ताह से एम्स में भर्ती हैं। एम्स की ओर से बुधवार देर रात जारी बयान के मुताबिक, 'अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बीते 24 घंटों में और खराब हुई है। उनकी हालत नाजुक है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।'
बता दें कि सुबह से ही दिल्ली के सीएम केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई मिल रही है। केजरीवाल के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम ने लिखा है, 'दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं, आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें।' इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यंत्री ममता बनर्जी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। यही नहीं सुबह से ही विभिन्न पार्टियों के प्रमुख उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे थे। पर अब अटल बिहारी वाजपेयी की लगातार नाजुक बनी हुई हालत के बाद उन्होंने जन्मदिन न मनाने का फैसला किया है।
Source : News Nation Bureau