अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, मोदी सरकार ने नहीं दी विदेश जाने की मंजूरी

अरविंद केजरीवाल को मंजूरी नहीं मिलने पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने केंद्र पर जमकर हमला बोला और कहा कि दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र इतनी बुरी इच्छाशक्ति के साथ काम कर रही है, ये देखना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

अरविंद केजरीवाल को मंजूरी नहीं मिलने पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने केंद्र पर जमकर हमला बोला और कहा कि दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र इतनी बुरी इच्छाशक्ति के साथ काम कर रही है, ये देखना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, मोदी सरकार ने नहीं दी विदेश जाने की मंजूरी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डेनमार्क में आयोजित होने वाले सी-40 जलवायु सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरे के लिए उन्हें मंजूरी नहीं दी गई है. दरअसल अरविंद केजरीवाल डेनमार्क में होने वाले इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को दोपहर 2 रवाना होने वाले थे, लेकिन विदेश मंत्रालय ने इस दौरे के लिए केजरीवाल को म‍ंजूरी देने से इनकार कर दिया जिसके चलते वो इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

Advertisment

अरविंद केजरीवाल को मंजूरी नहीं मिलने पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने केंद्र पर जमकर हमला बोला और कहा कि दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र इतनी बुरी इच्छाशक्ति के साथ काम कर रही है, ये देखना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

यह भी पढ़ें: क्‍या सोनिया और राहुल गांधी के बीच शीतयुद्ध में पिस रही हैं प्रियंका गांधी वाड्रा?

उन्होंने कहा, सीएम केजरीवाल वहां मौज करने के लिए नहीं बल्कि एशिया के शीर्ष 40 शहरों के मेयर को यह समझाने के लिए गए थे कि दिल्ली के प्रदूषण में 25% की कमी कैसे हुई? वह दिल्ली के प्रदूषण पर 'विषम-सम' के लाभ की व्याख्या करने जा रहे थे.

उन्होंने कहा, इससे पहले मनीष सिसोदिया भी दिल्ली शिक्षा प्रणाली के बारे में बात करने के लिए मास्को जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें भी इजाजत नहीं दी गई. आखिर हमारा अपराध क्या है?

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की हालत देखकर दुख होता है, तुरंत कड़े कदम उठाने की जरूरत, सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान

संजय सिंह ने लगाया पीएम मोदी पर देश की छवि धूमिल करने का आऱोप

आप नेता ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की छवि धूमिल करने की कोशिश की है. ये देश के लिए अच्छा नहीं है. खबरों की मानें तो पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री फरहाद हकीम को सम्मेलन में हिस्सा लेने की इजाजत दे दी गई है.

arvind kejriwal AAP Denmark Center C 40 Climate Conference
Advertisment