दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पश्चिम बंगाल को इसलिये निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि ममता बनर्जी ने नोटबंदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'पश्चिम बंगाल को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि ममता दीदी ने नोटबंदी के खिलाफ बोलने की हिम्मत दिखाई है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, आप लड़ाई जारी रखें, देश आपके साथ है।
इसे भी पढ़ेंः सचिवालय में अब भी मौजूद ममता, केन्द्र का आरोप- मुद्दे से भटकाने की कोशिश
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार सेना का दुरुपयोग कर राज्य सरकार को तख्ता पलट करना चाहती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार को अंधेरे में रख कर गुरुवार रात दो राजमार्गों के टोल प्लाजा पर सेना तैनात की है। ममता पूरी रात सचिवालय में ही रुकी रहीं।
Source : News Nation Bureau