/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/05/arvindkejriwal-42.jpg)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के बूथ सम्मेलन में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता से कई झूठे वादे किए थे. अब जनता इसे समझने लगी है. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी अमित शाह पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उनके पास मुझे गाली देने के अलावा कुछ नहीं है.
यह भी पढ़ेंःईरानी हैकरों का 'सुलेमानी' बदला शुरू, अमेरिकी सरकारी एजेंसी की वेबसाइट हैक
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने गृह मंत्री अमित शाह जी का पूरा भाषण सुना. मुझे लगा वो हमारे कामों की कमियां बताएंगे और दिल्ली के विकास की बात करेंगे, लेकिन उन्होंने मुझे गाली देने के अलावा कुछ नहीं कहा. दिल्ली के लिए उनके पास सुझाव हैं तो बताएं, हम अच्छे सुझावों को अगले 5 साल में लागू करेंगे.
मैंने गृह मंत्री, श्री अमित शाह जी का पूरा भाषण सुना। मुझे लगा वो हमारे कामों की कमियाँ बताएँगे और दिल्ली के विकास की बात करेंगे। लेकिन उन्होंने मुझे गाली देने के अलावा कुछ नहीं कहा। दिल्ली के लिए उनके पास सुझाव हैं तो बताएँ, हम अच्छे सुझावों को अगले 5 साल में लागू करेंगे
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 5, 2020
इसके अलावा ही अरविंद केजरीवाल ने अध्यक्ष अमित शाह को मोहल्ला क्लीनिक देखने का न्योता दिया है. दरअसल, गृह मंत्री ने दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 20 कॉलेज और 5000 से ज्यादा स्कूल बनाने का वादा किया था, मैं दूरबीन लगाकर देख रहा हूं लेकिन कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं. इस पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पलटवार करते हुए कहा कि आज भी 150 नए मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन किया है आकर देख लें.
आज दिल्ली के लोगों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट किया है
आपकी सरकार ने आज 150 नए मोहल्ला क्लीनिकों का उद्घाटन किया। अब पूरी दिल्ली में कुल 450 क्लिनिक चल रहे हैं
आप सब बीमार मत पड़ जाना, लेकिन पड़ गए तो पड़ोस के मोहल्ला क्लिनिक से फ्री और अच्छा इलाज करवा लेना।#150NewMohallaClinicspic.twitter.com/4Ecrk2E7kR
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 5, 2020
बता दें कि अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए शर्णार्थियों को नागरिकता देने जा रहे हैं लेकिन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दलितों को उनका अधिकार नहीं देना चाहते, इसीलिए सीएए का विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी और आप वोट बैंक की राजनीति रही है इसीलिए ये सर्जिकल स्ट्राइक करने को मना करते हैं. हमने टुकड़े टुकड़े गैंग को सलाखों के पीछे डाल दिया और ये अपने वोट बैंक के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं.
यह भी पढ़ेंःराजनाथ सिंह का बड़ा बयान - सरकार नहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रही NRC
अमित शाह ने कहा कि ये चुनाव बड़े बड़े पोस्टर्स से नहीं लड़ना है बल्कि हर एक मोहल्ले में जाकर ग्रुप मीटिंग करने का काम करें. केजरीवाल के झूठ का पर्दाफाश करें और राहुल गांधी की देश विरोधी नीति के बारे में लोगों को बताएं. अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से 8866288662 नंबर पर फोन पर लोगों से सीएए पर समर्थन जुटाने की भी अपील की. अमित शाह ने कहा कि इस नंबर को लेकर को गुमराह किया जा रहा है.
Source : News Nation Bureau