गुजरात के सूरत में योगी चौक पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बड़ी रैली कर केंद्र और गुजरात की सरकार को निशाने पर लिया। केजरीवाल पिछले चार दिनों के सूरत दौरे पर हैं।
रैली में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आम आदमी पार्टी 2017 के गुजरात विधानसभा में चुनाव लड़ेगी।" रैली के पहले पाटीदार आंदोलन का चेहरा रहे हार्दिक पटेल ने अरविंद केजरीवाल को अपना समर्थन दिए जाने का एलान किया।
बीजेपी के परंपरागत समर्थक माने जाने वाले पटेल फिलहाल सरकार से नाराज़ चल रहे हैं। पटेलों ने सरकारी नौकरी और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर गुजरात की बीजेपी सरकार के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन किया था, जिसे अन्य दलों का भी समर्थन मिला था। अब हार्दिक पटेल के आप को समर्थन दिए जाने के बाद यह बात साफ हो गई है कि केजरीवाल बीजेपी के खिलाफ पटेलों के असंतोष को भुनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
गुजरात में बीजेपी के लिए कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है। पाटीदारों के आंदोलन के बाद उना में कथित गौरक्षकों के दलितों की बर्बरतापूर्वक पिटाई किए जाने के बाद दलितों ने सरकार के खिलाफ बड़ा विरोध-प्रदर्शन किया था। दलितों के विरोध प्रदर्शन की सियासी ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी वजह से तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की कुर्सी चली गई थी।
हार्दिक पटेल और केजरीवाल के एक-दूसरे को समर्थन दिए जाने के बाद अब इन कयासों को बल मिलने लगा है कि 2017 का गुजरात विधानसभा चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के बीच नहीं होगा, बल्कि एक नए संभावित तीसरे मोर्चे की ज़मीन भी तैयार हो रही है।
Source : News Nation Bureau